जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजस्थान में आधारिक सर्वे का काम (Stay on transfers of election staff) चल रहा है. निर्वाचन विभाग की ओर से चल रहे इस अभियान के बीच निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है. निर्वाचन विभाग ने इसके लिए सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर बिना अनुमति तबादला नहीं करने के लिए आदेश जारी किया है.
यह कहा आदेश में:निर्वाचन विभाग की जारी आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के (Rajasthan Election department) निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 अगस्त, 2022 से किया जा रहा है. इसके साथ पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां (Pre Revision Activities) प्रारंभ हो गई है. इसके अतिरिक्त 1 अगस्त से प्ररूप-6बी में मौजूदा मतदाताओं से आधार एकत्रीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है. आयोग की ओर से निर्धारित ये कार्यक्रम समयबद्ध रूप से किए जाने हैं.