जयपुर.अलवर और धौलपुर जिला परिषद के साथ पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है. ऐसे में नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होगी. अधिक संख्या की वजह से कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी से अपील की है किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय से पहले पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करें.
राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (Election Commissioner PS Mehra) ने बताया कि गुरुवार तक पंचायत समिति सदस्यों के लिए 577 उम्मीदवारों ने 678 नामांकन पत्र दाखिल किए. जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए 88 अभ्यर्थियों ने 110 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.
अंतिम समय का अभ्यर्थी ना करें इंतजार
चुनाव आयुक्त ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में अभी तक कम नामांकन दाखिल हुए हैं. ऐसे में अंतिम दिन बहुत अधिक आवेदन आने की संभावना है. अंतिम समय पर जाने पर अभ्यर्थी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अंतिम समय का इंतजार किए बिना समय से पूर्व पहुंचकर और कोरोना संबंधी निर्देशों की पालना करते हुए आवेदन करने की अपील की.