जयपुर. राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (RESA) के सदस्यों की ओर से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर किया जा रहा आमरण अनशन चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. गुरुवार को आमरण अनशन के दौरान 6 सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई थी. दूसरी ओर वार्ता के लिए सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है.
पढ़ें- शिक्षक संघ रेसला का अनशन सातवें दिन भी जारी, धरनास्थल पर की रामधुनी
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (Rajasthan Education Service Association) के 21 सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू किया था. रेसला संगठन के आमरण अनशन के विरोध में यह आमरण अनशन शुरू किया गया था. गुरुवार को इनमें से 6 सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. तबीयत ठीक होने के बाद सभी सदस्य फिर से आमरण अनशन में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को रेसा के 22 सदस्य आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.
प्रधानाचार्य पदोन्नति में अनुपातिक परिवर्तन किया जा रहा है
राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने बताया कि विभाग की ओर से प्रधानाचार्य पदोन्नति में अनुपातिक परिवर्तन किया जा रहा है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. इस परिवर्तन से विभाग की बड़ी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नियुक्ति पाने वाले युवाओं की पदोन्नति का अवसर पूरी तरह से बंद हो जाएगा. एक अन्य संगठन रेसला प्रधानाचार्य पदोन्नति में आनुपातिक परिवर्तन चाहता है. मुख्यमंत्री ने भी इस प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है, लेकिन रेसला संगठन की ओर से सरकार पर दबाव बनाने के लिए अनशन किया जा रहा है.