अजमेर. RAS परीक्षा- 2018 के साक्षात्कार मामले में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर अजमेर एसपी को मुकदमा दर्ज करने की शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता ने अजमेर की अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या- 3 में इस्तगासा दायर किया है.
भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष और अधिवक्ता देवेंद्र सिंह शेखावत ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उनके समधी रमेश चंद्र पूनिया, प्रभा पूनिया और गौरव पूनिया के खिलाफ इस्तगासा दायर किया है. अधिवक्ता देवेंद्र सिंह शेखावत का आरोप है कि RAS भर्ती 2018 के साक्षात्कार में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों का चयन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने करवाया है.
इस्तगासा में बताया गया है कि डोटासरा के समधी रमेश चंद पूनिया चूरु जिले में शिक्षा अधिकारी रहे हैं और उनकी जन्मतिथि 5 सितंबर 1961 है. वहीं, वो 8 दिसंबर 1993 को प्रधानाध्यापक बन चुके थे. पूनिया का प्रमोशन 32 साल तीन महीने और 3 दिन की उम्र में हो चुका था. इस कारण उनके पुत्र और पुत्री ओबीसी की श्रेणी में नही आते हैं. बावजूद इसके RAS भर्ती परीक्षा 2018 में OBC कोटे में चयनित हुए हैं.