राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BD Kalla on Hijab Controversy: 'कुछ पार्टियां धर्म, भाषा, जाति और मजहब की राजनीति करती है, यह कोई मुद्दा नहीं है'

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने हिजाब विवाद पर कहा (BD Kalla on Hijab Controversy) कि कुछ पार्टियां धर्म, भाषा, जाति और मजहब के नाम पर राजनीति करती है. राजस्थान में ऐसा कोई विवाद नहीं है. यह कोई मुद्दा नहीं है, इसे मुद्दा बनाया जा रहा है.

BD Kalla on Hijab Controversy
BD Kalla on Hijab Controversy

By

Published : Feb 12, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 2:09 PM IST

जयपुर. कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद की राजस्थान में दस्तक के बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना (BD Kalla on Hijab Controversy) साधा है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कुछ पार्टियां धर्म, भाषा, जाति और मजहब के नाम पर राजनीति करती है. राजस्थान में ऐसा कोई विवाद नहीं है. यह कोई मुद्दा नहीं है, जिसे मुद्दा बनाया जा रहा है.

मीडिया से बातचीत में हिजाब विवाद पर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कुछ पार्टियां धर्म, भाषा, जाति और मजहब के नाम पर राजनीति करती हैं. राजस्थान में ऐसा कुछ नहीं है. राजस्थान में धार्मिक स्वतंत्रता और सर्व-धर्म समभाव की भावना का पालन किया जा रहा है. राजस्थान में इस तरह के विवाद को तवज्जो नहीं दी जाती है. यह कोई मुद्दा नहीं है, जिसे इश्यू बनाया जा रहा है. बता दें कि शुक्रवार को चाकसू में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को निजी कॉलेज में घुसने से रोकने का मामला (Hijab Controversy in Chaksu) सामने आया था. लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था.

हिजाब विवाद पर बीडी कल्ला

पढ़ें- Hijab Controversy in Chaksu : चाकसू के निजी कॉलेज में छात्राओं को बुरका पहनने पर टोका, बढ़ा विवाद...समझौता वार्ता में सुलझा प्रकरण

बता दें, #HijabaurKitab #HijabBan #HijabControversy #HijabRow जैसे तमाम टैग ट्विटर पर चल रहे हैं. एक तरह पहले हिजाब फिर किताब की नारेबाजी हो रही है तो दूसरी ओर कुछ हिंदू संगठन और छात्र गेरुआ दुपट्टा और साफे के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका तर्क है कि अगर शैक्षणिक संस्थाओं में हिजाब पहनने की इजाजत है तो वे भी अपनी मान्यता के अनुसार पहनकर आएंगे. वहीं एक दूसरा धड़ा भी है जो न घूंघट, न हिजाब, सबसे पहले किताब की बात कर रहा है.

पढ़ें- Rajasthan Hijab Controversy : चुनाव के वक्त ही क्यों याद आते हैं धर्म से जुड़े मुद्दे, ऐसी राजनीति ठीक नहीं : निषाद हुसैन

कर्नाटक से उपजा हिजाब विवाद इस वक्त पूरे देश में बहस का मुद्दा बन गया है. यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को हिजाब विवाद के मद्देनजर राज्य में उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा बढ़ाकर 16 फरवरी तक के लिए कर दी. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने एक बयान में कहा कि परीक्षाएं हालांकि निर्धारित समय पर होंगी और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details