राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Education Minister : बीडी कल्ला ने संभाला शिक्षा विभाग का कामकाज, पैसे लेकर तबादले पर बोले- No Comments - Rajasthan Education Department

गहलोत सरकार (Gehlot Government) में कैबिनेट शिक्षा मंत्री बनाए गए बीडी कल्ला (Rajasthan Education Minister) ने अपने नए विभाग का कामकाज संभाल लिया है. शिक्षा विभाग (Education Department) के कामकाज को संभालने के साथ ही मंत्री बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम जब शिक्षा में थे तब हमने तबादला नीति बनाकर रखी थी. उसे सुधार के साथ लागू करेंगे.

minister bd kalla
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Nov 23, 2021, 4:03 PM IST

जयपुर.राजस्थान के नए शिक्षा मंत्री(Rajasthan Education Minister) बीडी कल्ला ने कहा कि उन्हें शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) का पांचवी बार जिम्मा मिला है. इससे पहले भी मैं शिक्षा विभाग का मंत्री रहा हूं. मेरा पिछला जो अनुभव है, उसको ध्यान में रखते हुए मैं काम करूंगा. कल्ला ने कहा कि जो शैक्षिक समस्या है, उनको पूरा करने का काम करेंगे.

तबादला नीति करेंगे लागू : शिक्षकों की तबादला नीति (Transfer Policy in Rajasthan) को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) शिक्षा नीति को लागू नहीं कर पाए, लेकिन नए शिक्षा विभाग के मंत्री के रूप में जिम्मा संभालने के साथ ही बीडी कल्ला ने आश्वस्त किया कि तबादला नीति उनके पुराने कार्यकाल में बना रखी है. उसमें अगर कोई सुधार होगा तो उसके सुधार के साथ उसे नए सिरे से लागू करेंगे.

तबादला नीति पर कल्ला का बड़ा बयान...

पढ़ें :IT Big Action : जेम्स एंड ज्वैलरी से जुड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापेमारी...

तबादलों में पैसों पर बोले- नो कमेंट्स : शिक्षा विभाग में पैसे देकर तबादले होने की बात पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने की थी. इस सवाल पर जब बीडी कल्ला से बातचीत की तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार करते हुए कहा, 'नो कमेंट'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details