जयपुर. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 के उद्घाटन सत्र में 22 जुलाई को 'राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022' का शुभारंभ किया (Rajasthan Domestic Travel Mart will start from 22nd July) जाएगा. यह पॉलिसी क्षेत्रीय, बॉलीवुड, हॉलीवुड या ओटीटी सभी प्रकार की फिल्मों के लिए 2 करोड़ तक की सब्सिडी और इन्सेंटिव्स के साथ-साथ योग्य वातावरण प्रदान करेगी. 22 जुलाई से 24 जुलाई तक राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. पूरे भारत से 400 डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह बात पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कही.
उन्होंने कहा कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वाधान होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान कॉलिंग' रोड शो देश भर के कई मुख्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बैंगलोर, लखनऊ, गुरुग्राम, कोलकाता और अहमदाबाद शहर शामिल हैं.
पढ़ें:ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को मिलेंगे रिप्स-2019 के लाभ, सीएम गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
एफएचटीआर के अध्यक्ष अपूर्व कुमार ने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र, जो महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, उसे इसे आयोजन से बढ़ावा मिलेगा. मार्ट का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 जुलाई को होटल क्लार्क्स आमेर में करेंगे. कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ कार्यक्रम में मौजूद होंगे. राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट में 200 एक्जीबिटर्स अपने पर्यटन उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे.