राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खिलाड़ियों के लिए दावे बड़े-बड़े लेकिन हकीकत कोसों दूर, प्राइज मनी के लिए भटक रहा है गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांग खिलाड़ी

सरकार खिलाड़ियों को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करें, लेकिन हकीकत यह कि खिलाड़ी सरकार और क्रीड़ा परिषद के बीच फंसे हैं. जिससे ना तो समय पर प्राइज मनी मिल पा रही है और ना ही सरकारी नौकरी के इंतजाम. अब इन्हीं सब के बीच राजस्थान दिव्यांग पैरालंपिक खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांग शिवराज सांखला पिस रहे है.

Gold medalist Shivraj sankhla, गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांग खिलाड़ी

By

Published : Oct 26, 2019, 8:28 PM IST

जयपुर.शिवराज सांखला बचपन से पोलियो से पीड़ित हैं. वे पैरों पर खड़ा नहीं हो पाते. लेकिन शारीरिक अक्षमता को उन्होंने जज्बे में बदल दिया. साल 2016 में नेशनल राइफल एसोसिएशन की ओर से पुणे में हुई 60वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. लेकिन अब वो सरकार और क्रीड़ा परिषद के बीच फंसे है.

एक तरफ जहां राजस्थान सरकार की ओर से हमेशा खिलाड़ियों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती है. न केवल घोषणा बल्कि सरकार खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी की भी बात करती है, लेकिन हकीकत यह है कि आज भी खिलाड़ियों और राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर प्रदेश का मान बढ़ाने के बाद भी खाली हाथ रहना पड़ रहा है. यही हालात है मेड़ता के शिवराज सांखला के जो 2016 से अब तक अपनी प्राइज मनी का इंतजार कर रहे हैं.

प्राइज मनी के लिए भटक रहा है गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांग खिलाड़ी शिवराज सांख

पढ़ें- हिम्मत और जज्बे की मिसाल : 10वीं में फेल हुआ...12वीं गणित में लाया 38 नंबर, लेकिन एक जिद थी जिसने बना दिया IPS

शिवराज ने नेशनल में गोल्ड स्टेट में सिल्वर और कई टूर्नामेंटों में गोल जीत रखे हैं, लेकिन दिव्यांग होने के बाद भी जहां वह अपने खेल से लगातार प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं. यह खिलाड़ी अपनी जायज मांग के लिए राजस्थान क्रीड़ा परिषद के चक्कर लगाने पर मजबूर है. शिवराज का कहना है कि साल 2016 से उसकी प्राइस मनी पेंडिंग है. अगर वह मिल जाती तो वह पैरा ओलंपिक में भी जा सकते थे. लेकिन क्रीड़ा परिषद लगातार यह कह रहा है कि अभी उनके पास बजट नहीं है.

पढ़ें- जयपुर कलेक्टर ने बेटी अमिता को दिया दीपावली गिफ्ट, मिठाई खिलाकर पटाखे भी दिए

ऐसे में यह सरकार की गलती है या सचिव की एक खिलाड़ी के तौर पर शिवराज को नहीं पता और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. शिवराज ने कहा कि ना केवल प्राइज मनी बल्कि सरकारी नौकरी का भी वह लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें सरकारी नौकरी मिले. शिवराज अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो इस तरह से प्रताड़ित हैं. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो प्राइज मनी के लिए सालों से भटक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details