जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही एसओजी की 8 सदस्य टीम दिल्ली और मानेसर में कई बार जा चुकी है. एसओजी की टीम इस पूरे प्रकरण में लगातार उन विधायकों का पीछा कर रही है और उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिनके नाम एफआईआर में नामजद किए गए हैं.
डीजीपी ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र हालांकि इस पूरे प्रकरण में एसओजी की टीम को अब तक ना तो हरियाणा पुलिस का सहयोग मिला है और ना ही दिल्ली पुलिस का. राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पूर्व में भी हरियाणा पुलिस को एक पत्र लिखकर एसओजी की टीम का सहयोग करने की मांग की थी और हरियाणा पुलिस की तरफ से भी एसओजी की टीम का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा पुलिस एसओजी टीम का जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही है.
पढ़ेंः गहलोत कैबिनेट की बैठक में नया प्रस्ताव तैयार, 31 जुलाई तक ही विधानसभा सत्र बुलाने की रखी गई मांग
विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही एसओजी टीम को सहयोग देने के लिए एक बार फिर से राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव द्वारा हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने की मांग की गई है. एसओजी की टीम लगातार इस पूरे प्रकरण में जांच के लिए मानेसर और दिल्ली में कैंप किए हुए हैं.
लेकिन हरियाणा और दिल्ली पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के कारण एसओजी की जांच अधर झूल में है. जिसके चलते इस पूरे प्रकरण में जिन लोगों के बयान दर्ज किए जाने हैं या जिन लोगों से पूछताछ की जानी है उन तक एसओजी की टीम पहुंच ही नहीं पा रही है. फिलहाल देखना होगा कि डीजीपी द्वारा एक बार फिर से पत्र लिखकर हरियाणा और दिल्ली पुलिस में जो मदद मांगी गई है, उस पर हरियाणा और दिल्ली पुलिस का क्या रुख रहता है.