राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ये क्या! डीजीपी मांग रहे लोगों से पैसे, लोग हैरान ऐसी क्या नौबत आ गई - डीजीपी मांग रहे लोगों से पैसे

किसी राज्य में डीजीपी पुलिस विभाग का मुखिया होता है. अगर यह कहा जाए कि डीजीपी लोगों से पैसे उधार मांग रहे हैं, तो यकीन करना मुश्किल होगा. लेकिन यह सच है. मामला राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather photo used for cyber fraud) से जुड़ा है, जिनके द्वारा लोगों से पैसे मांगे गए. जानिए क्या है पूरा मामला...

वाट्सएप पर पुलिस की डीपी लगा कर लोगों से मांग रहे पैसे
Rajasthan Police Chief photo used for cyber fraud in Jaipur

By

Published : Apr 19, 2022, 11:54 AM IST

जयपुर.साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक (Cyber Fraud in Jaipur) गहलोत के प्रमुख सचिव आईएएस कुलदीप रांका की तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर व्हाट्सएप के जरिए लोगों से पैसे मांगे गए थे. तो वहीं अब राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर की तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर व्हाट्सएप के जरिए लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है.

लाठर की तस्वीर को व्हाट्सएप की डीपी लगा कर लोगों को मैसेज के साथ लिंक भेजे जा रहे हैं. मंगलवार सुबह (DGP ML Lather photo used for cyber fraud) अनेक लोगों को साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर मैसेज किए हैं. हालांकि लोगों की जागरूकता की वजह से कोई भी ठगों के जाल में नहीं फंसा और इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को की गई. जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं वो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मैसेज भेजने वाले ठगों की जानकारी जुटाने में लग गई है.

पढ़ें-Jagte Raho: ऑनलाइन पेमेंट एप्स के रेप्लिका एप से रहें सावधान...साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार

इसके साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील भी की है कि व्हाट्सएप पर आए हुए ऐसे किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही ऐसे मैसेज या कॉल आने पर इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. गौरतलब है कि गत दिनों पूर्व साइबर ठगों ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आईएएस कुलदीप रांका की फोटो का भी इसी तरह से गलत इस्तेमाल कर लोगों को व्हाट्सएप कॉल कर रुपयों की डिमांड की थी. यहां तक की रांका के ओएसडी को भी ठगों ने फोन कर रुपए मांगे जिस पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details