जयपुर.साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक (Cyber Fraud in Jaipur) गहलोत के प्रमुख सचिव आईएएस कुलदीप रांका की तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर व्हाट्सएप के जरिए लोगों से पैसे मांगे गए थे. तो वहीं अब राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर की तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर व्हाट्सएप के जरिए लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है.
लाठर की तस्वीर को व्हाट्सएप की डीपी लगा कर लोगों को मैसेज के साथ लिंक भेजे जा रहे हैं. मंगलवार सुबह (DGP ML Lather photo used for cyber fraud) अनेक लोगों को साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर मैसेज किए हैं. हालांकि लोगों की जागरूकता की वजह से कोई भी ठगों के जाल में नहीं फंसा और इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को की गई. जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं वो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मैसेज भेजने वाले ठगों की जानकारी जुटाने में लग गई है.