जयपुर. डीजीपी एमएल लाठर रविवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए चांदपोल स्थित जयपुर पुलिस लाइन पहुंचे. यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उसके बाद डीजीपी ने कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद डीजीपी ने पुलिस लाइन की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मेस, बैरक और जिम का निरीक्षण किया.
डीजीपी एमएल लाठर ने किया जयपुर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण पढ़ें:अजमेर: जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इन्दिरा रसोई में भोजन कर भोजन की गुणवता जांची
डीजीपी ने मेस में खाने की गुणवत्ता को जांचा. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में बनाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम और आदर्श बैंक का लोकार्पण किया. पुलिस लाइन में सफाई व्यवस्था को देखकर डीजीपी प्रसन्न नजर आए. इसके बाद डीजीपी ने आदर्श बैरक का लोकार्पण कर उसका निरीक्षण किया गया. इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव और कमिश्नरेट के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ.अमृता दुहन ने डीजीपी को आदर्श बैरक के बारे में तमाम जानकारी दी.
पढ़ें:अजमेर: ख्वाजा की दरगाह में पहली बार पेश हुई अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की चादर
इसके बाद डीजीपी ने अत्याधुनिक मशीनों वाली जिम का लोकार्पण किया. आदर्श बैरक और जिम का लोकार्पण करने के बाद डीजीपी ने पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों की संपर्क सभा में शिरकत की और जवानों से फेस टू फेस रूबरू हुए. दोपहर में डीजीपी ने पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की क्राइम मीटिंग लेंगे.
आदर्श बैरक और जिम की है यह खासियत
डीजीपी ने आदर्श बैरक और जिम का लोकार्पण किया. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने आदर्श बैरक और जिम का जायजा लिया. जिम में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हाई क्वालिटी की मशीनों का प्रयोग किया गया है. पहले पुलिस लाइन में जो जिम संचालित की जा रही थी, वहां पर अधिकतर मशीन मैनुअल थी. वहीं, नई जिम में तमाम ऑटोमेटिक मशीनों का प्रयोग किया गया है. इसके साथ ही लैग प्रेस व ऑल इन वन जैसी मशीनें भी पुलिस कर्मियों को व्यायाम करने के लिए दी गई है. इसके साथ ही आदर्श बैरक में भी साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए प्रत्येक पुलिसकर्मी को बेड के पास ही चार्जिंग प्वाइंट और लाइट दी गई है. इसके साथ ही बैरक में दीवारों पर पेंटिंग लगाई गई है और खिड़कियों पर रंगीन कार्टन लगाए गए हैं. एक बैरक में 12 पुलिसकर्मी रहेंगे और बैरक के रखरखाव व सार संभाल का जिम्मा भी पुलिसकर्मियों का रहेगा.