जयपुर. गाजियाबाद में आयोजित हुई सब जूनियर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने पंजाब को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है. राजस्थान की इस जीत पर विधायक और राजस्थान शूटिंग बॉल के अध्यक्ष मुकेश भाकर ने बधाई दी है. गाजियाबाद में सम्पन्न हुई 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पंजाब को सीधे सेटों में 2-0 से करारी शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया.
प्रतियोगिता का बेस्ट शूटर का खिताब भी राजस्थान टीम के कप्तान जसकीरत को मिला. राजस्थान की इस शानदार जीत के बाद राजस्थान शूटिंग बॉल संघ अध्यक्ष विधायक मुकेश भाकर ने सभी टीम खिलाड़ियों और स्टाफ को शुभकामनाएं दी और नेशनल सब जूनियर राजस्थान टीम के नवोदित एवं युवा खिलाड़ियों को भविष्य का खिलाड़ी बताया.