राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lockdown के दौरान राजस्थान में अपराध का आंकड़ा भी Down, 51 प्रतिशत की कमी दर्ज - जयपुर न्यूज

लॉकडाउन की वजह से राजस्थान में होने वाले अपराध के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है. लोग अपने घरों से निकल नहीं रहे, इसलिए महिला अपराधों में सर्वाधिक कमी देखने को मिली है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़ों में भी भारी कमी दर्ज की गई हैं.

Crime figures decreased in Rajasthan, Stop Crime in Lockdown
लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में अपराध का आंकड़ा हुआ कम

By

Published : May 12, 2020, 1:43 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते प्रदेश में अपराध के आंकड़ों में 51 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसके चलते वर्ष 2020 अप्रैल माह में वर्ष 2019 अप्रैल माह की तुलना में अपराधों के आंकड़ों में भारी कमी देखने को मिली है. इस दौरान सर्वाधिक कमी महिला अपराधों में दर्ज की गई है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़ों में भी भारी कमी दर्ज की गई है.

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में अपराध का आंकड़ा हुआ कम

राजस्थान के एडीजी क्राइम बीएल सोनी के मुताबिक प्रदेश में अपराधों के आंकड़ों में वर्ष 2019 अप्रैल माह की तुलना में वर्ष 2020 अप्रैल माह में 51 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. महिला अत्याचारों में 70 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. जिसमें दहेज मृत्यु में लगभग 11 प्रतिशत, दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण में 18 प्रतिशत, महिला उत्पीड़न में 88 प्रतिशत, बलात्कार में 59 प्रतिशत, छेड़छाड़ के प्रकरणों में 42 प्रतिशत, अपहरण में 75 प्रतिशत व अन्य धाराओं में 57 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई हैं.

वर्ष 2019 और वर्ष 2020 अप्रैल माह में दर्ज अपराध का आंकड़ा

पढ़ें-श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने कलेक्टरों को दिए पर्याप्त इंतजाम के निर्देश

इसके अलावा एडीजी क्राइम ने बताया कि हत्या में 32 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 11 प्रतिशत, लूट में 64 प्रतिशत, बलवा में 27 प्रतिशत, नकबजनी में 50 प्रतिशत, चोरी में 80 प्रतिशत व अन्य आईपीसी के मामलों में भी 44 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी देखने को मिली है. वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 अप्रैल माह तक 2012 सड़क दुर्घटनाएं कम हुई हैं. वहीं इससे होने वाली मृत्यु में 827 की कमी व घायलों की संख्या में 2,338 की कमी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details