जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते प्रदेश में अपराध के आंकड़ों में 51 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसके चलते वर्ष 2020 अप्रैल माह में वर्ष 2019 अप्रैल माह की तुलना में अपराधों के आंकड़ों में भारी कमी देखने को मिली है. इस दौरान सर्वाधिक कमी महिला अपराधों में दर्ज की गई है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़ों में भी भारी कमी दर्ज की गई है.
राजस्थान के एडीजी क्राइम बीएल सोनी के मुताबिक प्रदेश में अपराधों के आंकड़ों में वर्ष 2019 अप्रैल माह की तुलना में वर्ष 2020 अप्रैल माह में 51 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. महिला अत्याचारों में 70 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. जिसमें दहेज मृत्यु में लगभग 11 प्रतिशत, दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण में 18 प्रतिशत, महिला उत्पीड़न में 88 प्रतिशत, बलात्कार में 59 प्रतिशत, छेड़छाड़ के प्रकरणों में 42 प्रतिशत, अपहरण में 75 प्रतिशत व अन्य धाराओं में 57 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई हैं.