राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vijay Hazare Tournament: प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने राजस्थान को हराया - विजय हजारे टूर्नामेंट से राजस्थान बाहर

जयपुर में आयोजित विजय हजारे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Tournament) के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटका की टीम ने राजस्थान (Karnataka beat Rajasthan in Pre Quarter Final) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले के साथ ही राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

Vijay Hazare Tournament
कर्नाटक ने राजस्थान को हराया

By

Published : Dec 19, 2021, 6:18 PM IST

जयपुर.राजधानी में खेले जा रहे विजय हजारे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Tournament) के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान, विदर्भ और त्रिपुरा के बीच मुकाबले खेले गए. यहां उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया जबकि कर्नाटका ने राजस्थान को 8 विकेट से मात दी. इसके साथ ही विदर्भ ने त्रिपुरा को 34 रन से शिकस्त दी. इस हार के साथ ही राजस्थान, त्रिपुरा और मध्य प्रदेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए कर्नाटका और राजस्थान के बीच मुकाबले में (Karnataka beat Rajasthan in Pre Quarter Final) कर्नाटक ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर 5 और मानवेंद्र सिंह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महिपाल लामरोर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए.

पढ़ें.CM Gehlot on Crime in Rajasthan: सीएम की खरी-खरी, कहा- हमारी प्राथमिकता न्याय दिलाना, आंकड़े बढ़े तो फर्क नहीं पड़ता

हालांकि राजस्थान के कप्तान दीपक हुड्डा ने शानदार शतक लगाते हुए 109 रन की पारी खेली और दीपक के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ नहीं टिक पाया. ऐसे में राजस्थान की पूरी टीम 41.4 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गई. कर्नाटक की ओर से विजय कुमार ने 4 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटका ने 44.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कर्नाटक की ओर से समर्थ ने 54 सिद्धार्थ में 85 और मनीष पांडे ने 52 रनों की पारी खेली.

जयपुरिया विद्यालय खेल मैदान पर खेले गए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया. टॉस जीत कर उत्तर प्रदेश ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी की मध्य प्रदेश की टीम ने 49.2 ओवर में 234 रन बनाए. टीम की ओर से शुभम शर्मा ने 83 रजत पाटीदार ने 46 और वेंकटेश अय्यर ने 30 रनों की पारी खेली. जबकि उत्तर प्रदेश की ओर से यश दयाल ने 3, भुवनेश्वर कुमार और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 49.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उत्तर प्रदेश की ओर से आकाशदीप नाथ ने 78 और रिंकू सिंह ने 58 रनों की पारी खेली.

पढ़ें.महाराणा प्रताप प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम: केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- माही के लिए 100, 200 करोड़ जितना चाहोगे, उतना मिलेगा

इसके अलावा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में विदर्भ ने त्रिपुरा को 34 रन से हराया. टॉस जीतकर त्रिपुरा में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 258 रन बनाए. विदर्भ की ओर से अथर्व में 51 और यश राठौड़ ने 57 दिनों की पारी खेली जबकि एमबी सिंह और राणा दत्त ने 2-2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम 49.2 ओवर में सिर्फ 224 रन ही बना पाई और विदर्भ ने यह मुकाबला 34 रन से जीत लिया. त्रिपुरा की ओर से विक्रम कुमार दास ने 61 और बीबी घोष ने 44 रनों की पारी खेली जबकि विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने 4 और दर्शन नलकंडे ने 3 विकेट लिए.

21 दिसंबर को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें केएल सैनी स्टेडियम पर तमिलनाडु और कर्नाटक, सवाई मानसिंह स्टेडियम पर हिमाचल और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबले होंगे. जबकि 22 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सौराष्ट्र और विदर्भ, केरल और सर्विसेज के बीच मुकाबला होगा. 24 दिसंबर को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 26 सितंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर विजय हजारे टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details