राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का सम्मान करेगा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का सम्मान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन करेगा. बता दें कि चाहर ने अंतिम टी-20 मुकाबले में 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी.

दीपक चाहर का सम्मान, Deepak Chahar honor

By

Published : Nov 11, 2019, 10:38 PM IST

जयपुर. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले और अपने दम पर भारत को अंतिम टी-20 मैच जिताने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का सम्मान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन करेगा. बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

दीपक चाहर का सम्मान करेगा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन

दरअसल, दीपक चाहर लंबे समय से राजस्थान की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं, रविवार को नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन दिवसीय टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में भारत की ओर से दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की थी. बता दें कि दीपक चाहर ने भारत को मैच जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. दीपक चाहर ने रविवार को हुए अंतिम टी-20 मुकाबले में 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी.

पढ़ें-खबर का असर: झालावाड़ की चंद्रभागा नदी पर फैले कूड़ा-कर्कट की हुई सफाई, एनीकट से नदी में छोड़ा गया पानी

जानकारी के अनुसार दीपक चाहर के इस प्रदर्शन के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन उनका सम्मान करेगी. इस जीत में अहम भूमिका निभाने पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

आरसीए कार्यकारिणी का कहना है कि दीपक चाहर ने इस प्रदर्शन के साथ ही भारत के साथ-साथ राजस्थान का नाम भी रोशन किया है. उनका कहना है कि दीपक राजस्थान के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details