जयपुर.बीते 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में घरेलू क्रिकेट पर लगभग बंद हो गई थी, केवल कुछ टूर्नामेंट (Rajasthan Cricket Association domestic Schedule) के आयोजन किए जा रहे थे. इससे सबसे अधिक नुकसान खिलाड़ियों को उठाना पड़ा. लेकिन अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रदेश के घरेलू क्रिकेट सत्र 25 अगस्त से शुरू करने जा रहा है. एसोसिएशन ने इसको लेकर तैयारियां कर ली हैं.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीसीसीआई ने अपने आगामी क्रिकेट कैलेंडर की घोषणा कर दी है. ऐसे में बीसीसीआई की ओर से होने वाले विभिन्न टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राजस्थान से विभिन्न वर्ग की टीमें तैयार की जाएंगी. इसके तहत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का घरेलू सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. 25 अगस्त से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. जिसे लेकर सभी जिला क्रिकेट संघ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 35 जिलों से आई हुई टीमें भाग लेंगी. जबकि 30 अगस्त से राजस्थान अंडर 16 क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा (Rajasthan Under 16 Cricket Championship) रही है. यह चैंपियनशिप 2 साल बाद खेली जाएगी, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी. महेंद्र शर्मा का कहना है कि इन दोनों टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है और समय पर इसका आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अंडर-19 टूर्नामेंट भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जल्द आयोजित किया जाएगा.