राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : राजस्थान में क्या है मौजूदा हालात और सरकार की तैयारी, जानें कितने ICU और वैंटिलेटर्स हैं खाली - राजस्थान में उपलब्ध आईसीयू बेड

राजस्थान में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते दिन कुल 64 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया और 12 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. इस स्थिति में जहां ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड बढ़ गई है. वहीं खाली पड़े आईसीयू और वेंटिलेटर्स पर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

ICU and vantilators in Rajasthan,  राजस्थान में कोरोना हालात
ICU and vantilators in Rajasthan, राजस्थान में कोरोना हालात

By

Published : Apr 21, 2021, 10:11 AM IST

जयपुर.राजस्थान में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में 64 मौतें दर्ज हुई हैं जबकि कोरोना के 12 हजार 201 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 38 हजार 785 हो चुकी है.

राजस्थान में कोरोना के हालात

राजस्थान में कोरोना मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 439, अलवर से 650, बांसवाड़ा से 120, बारां से 255, बाड़मेर से 110, भरतपुर से 90, भीलवाड़ा से 475, बीकानेर से 401, बूंदी से 134, चित्तौड़गढ़ से 214, चूरू से 205, दौसा से 244, धौलपुर से 202, डूंगरपुर से 355, गंगानगर से 28, हनुमानगढ़ से 141, जयपुर से 1875, जैसलमेर से 65, झालावाड़ से 123, झुंझुनू से 138, जोधपुर से 1545, करौली से 100, कोटा से 1382, नागौर से 185, पाली से 340, प्रतापगढ़ से 93, राजसमंद से 251, सवाई माधोपुर से 106, सीकर से 288, सिरोही से 475, टोंक से 175 और उदयपुर से 932 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 85571 पहुंच गई है.

कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

जोधपुर में सर्वाधिक मौत

प्रदेश में बीते 24 घंटों में 64 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक 17 मरीजों की मौत जोधपुर जिले में दर्ज की गई है. इसके अलावा अजमेर से 1, अलवर से 2, भीलवाड़ा से 1, बीकानेर से 2, बूंदी से 1, चित्तौड़गढ़ से 2, डूंगरपुर से 1, जयपुर से 9, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 1, कोटा से 10, नागौर से 1, पाली से 1, राजसमंद से 1, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 1, टोंक से 1 और उदयपुर से 7 संक्रमित व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई है.

कोरोना वेक्सीनेशन की स्थिति

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की कुल 2 लाख 32 हजार 089 डोज लगाई गई. इस दौरान 1 लाख 36 हजार 608 लोगों को पहली जबकि 95 हजार 481 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई. प्रदेश में 19 अप्रैल तक बीत दिन तक कुल 1 करोड़ 13 लाख 23 हजार 479 वैक्सीनशन हुआ था. वहीं 20 अप्रैल तक कुल 1 करोड़ 15 लाख 55 हजार 568 लोगों का वैक्सीनशन हो चुका है.

कितने आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली

कोरोना मरीजों के लिए बढ़ रही ऑक्सीजन डिमांड

प्रदेश में मरीजों की संख्या के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है. सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस में अब हर दिन 960 सिलेंडर की खपत हो रही है. जयपुरिया में यह आंकड़ा 150 के करीब है. निजी अस्पतालों को अगर जोड़ा जाए तो अकेले जयपुर में करीब 2 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रतिदिन आवश्यकता पड़ रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अलवर और भरतपुर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी किल्लत देखने को मिल रही है.

राजस्थान में बढ़ाई गई धारा 144

प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़े के साथ-साथ गहलोत सरकार ने धारा 144 की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब 21 मई तक धारा 144 पूरे प्रदेश में लागू रहेगी. गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

प्रदेश में मौजूदा चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति

  • प्रदेश में कुल ऑक्सीजन बेड की संख्या करीब 10543
  • करीब 7755 कुल मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में आईसीयू बेड की संख्या 2432
  • 701 मरीज आईसीयू बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में 1749 कुल वेंटीलेटर की संख्या
  • प्रदेश में 262 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती
  • अब तक तक प्रदेश में कुल 438785 कुल संक्रमित मरीज आए सामने और अब तक 3268 मरीजों की मौत
  • 20 अप्रैल को 12 हजार 201 संक्रमण के मामले आए सामने और 64 मरीजों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details