जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को प्रदेश में 64 मरीजों की मौत कोरोना के चलते दर्ज की गई है, तो वहीं, 15,398 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अब तक 3453 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,83,273 पर पहुंच गई है. शुक्रवार को सबसे अधिक मामले जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर से देखने को मिले हैं, तो वहीं जोधपुर और उदयपुर में सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है.
पढ़ें- कोरोना पर सरकार और सख्तः नई गाइडलाइन जारी, आज से फिर लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 601, अलवर से 701, बांसवाड़ा से 188, बारां से 134, बाड़मेर से 95, भरतपुर से 102, भीलवाड़ा से 511, बीकानेर से 612, बूंदी से 105, चित्तौड़गढ़ से 301, चूरू से 123, दौसा से 192, धौलपुर से 350, डूंगरपुर से 245, गंगानगर से 338, हनुमानगढ़ से 288, जयपुर से 3036, जैसलमेर से 115, और जालोर से 103 नए मामले सामने आए.