जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों में राहत देखने को मिली है. प्रदेश में 13,565 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में 149 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक इस बीमारी से प्रदेश में 6621 कुल संक्रमित दम तोड़ चुके हैं. वहीं, कुल 8,49,379 संक्रमित मरीज अभी तक देखने को मिले हैं. राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में शनिवार को 17,481 मरीज रिकवर्ड हुए हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,08,688 पर पहुंच गई है.
राजस्थान में कोरोना की स्थिति चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में 2605, जोधपुर में 875, उदयपुर में 957, अलवर में 751, अजमेर में 510, बांसवाड़ा में 117, बारां में 156, बाड़मेर में 284, भरतपुर में 570, भीलवाड़ा में 262, बीकानेर में 447, बूंदी में 105, चितौड़गढ़ में 430, चूरू में 309, दौसा में 366, धौलपुर में 28, डूंगरपुर में 203, गंगानगर में 266 नए मामले देखने को मिले हैं.
इसी प्रकार हनुमानगढ़ में 250, जैसलमेर में 482, जालोर में 37, झालावाड़ में 219, झुंझुनू में 575, करौली में 158, कोटा में 701, नागौर में 186, पाली में 235, प्रतापगढ़ में 87, राजसमंद में 420, सवाई माधोपुर में 102, सीकर में 485, सिरोही में 194 और टोंक में 93 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले है.
149 लोगों की कोरोना से हुई मौत
बीते 24 घंटों में प्रदेश में 149 मरीजों की मौत देखने को मिली है, जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 41 मौत, जोधपुर में 11, उदयपुर में 12, अजमेर में 5, अलवर में 10, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 5, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 11, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 1, चूरू में 5, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 2, झालावाड़ में 3, झुंझुनू में 4, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 5 और टोंक में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.