जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना के शुक्रवार को 16878 नए मामले देखने को मिले (Corona cases in Rajasthan) हैं. जबकि 15 संक्रमितों की मौत हो गई.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 657, अलवर से 1371, बांसवाड़ा से 115, बारां से 140, बाड़मेर से 298, भरतपुर से 898, भीलवाड़ा से 396, बीकानेर से 396, बूंदी से 81, चित्तौड़गढ़ से 682, चूरू से 243, दौसा से 77, धौलपुर से 89, डूंगरपुर से 439, श्रीगंगानगर से 200, हनुमानगढ़ से 311, जयपुर से 4035 (Corona in Jaipur), जैसलमेर से 94, जालोर से 59, झालावाड़ से 202, झुंझुनू से 185 केस मिले हैं.
यह भी पढ़ें.Omicron Threat in Rajasthan : CM गहलोत ने बिना मास्क बैठे लोगों को टोका, कहा- इस तरह की लापरवाही घातक हो सकती है
वहीं जोधपुर से 2 हजार 222, करौली से 123, कोटा से 594, नागौर से 315, पाली से 504, प्रतापगढ़ से 316, राजसमंद से 156, सवाई माधोपुर से 211, सीकर से 285, सिरोही से 129, टोंक से 208 और उदयपुर से संक्रमण के 857 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर और टोंक से 1-1 मरीजों की मौत हुई है. जबकि जयपुर से 3, अजमेर और बीकानेर से 2-2 मरीजों की मौत हुई है.
इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 84787 पहुंच गई (Active cases in Rajasthan) है. अब तक प्रदेश में 11 लाख 961 कुल मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैंं. जबकि 9059 कुल मरीजों की मौत प्रदेश में इस बीमारी से हो चुकी है.