राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: 6 हजार से अधिक केस दर्ज, 2 की मौत...सीएमआर बन रहा कोरोना का एपिक सेंटर - CM Gehlot Wife COVID positive

राजस्थान में कोरोना के 6 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए. वहीं सबसे अधिक केस आज जयपुर से 2749 मामले दर्ज किए गए. दूसरी ओर अशोक गहलोत के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update

By

Published : Jan 10, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 6095 कोरोना केस दर्ज किए गए. वहीं सोमवार को 2 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी 25 हजार के पार पहुंच गई (Corona case in Jaipur) है

प्रदेश में कोरोना अपना पैर पसार चुका है. सोमवार को प्रदेश में 6095 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में जयपुर में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया (corona death in Rajasthan). राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 2749 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 128, अलवर में 375, बांसवाड़ा में 48, बाड़मेर में 234, भरतपुर में 80, भीलवाड़ा में 95, बीकानेर में 201, बूंदी में 6, चित्तौड़गढ़ में 180, चूरू में 17, दौसा में 59, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 23 केस दर्ज किए गए हैं.

Rajasthan Corona Update

यह भी पढ़ें.Rapid Antigen Test rate in Rajasthan : कोविड-19 की रैपिड एंटीजन जांच की दर निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

श्रीगंगानागर में 56, हनुमानगढ़ में 47, जैसलमेर में 48, झालावाड़ में 62, झुंझुनू में 29, जोधपुर में 601, कोटा में 325, नागौर में 17, पाली 41, प्रतापगढ़ में 22, सवाई माधोपुर में 45, सीकर में 173, सिरोही में 81, टोंक में 18, उदयपुर में 324 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 25088 पहुंच गई है. सोमवार को 472 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 12238 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8974 मौतें हो चुकी है. वहीं अब तक 9 लाख 82 हजार 272 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9 लाख 48 हजार 210 मरीज रिकवर होकर घर चले गए.

यह भी पढ़ें.Corona Case In Jaipur : शहर में तेजी से फैल रहा कोरोना..लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 1.6% मरीज भर्ती

मुख्यमंत्री गहलोत की पत्नी भी हुई पॉजिटिव

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई (CM Gehlot Wife COVID positive) हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पॉजिटिव आने के बाद सुनीता गहलोत होम क्वॉरंटीन थी. सुनीता गहलोत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Rajasthan Corona Update

सीएमआर बन रहा कोरोना का एपिक सेंटर

जयपुर के सिविल लाइन स्थित सीएमआर में हर दूसरे या तीसरे दिन प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से निपटने को लेकर चर्चाएं होती है, लेकिन अब खुद सीएमआर संक्रमण की चपेट में आता नजर आ रहा है. करीब 4 दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संक्रमण की चपेट में आए थे और इससे पहले उनके पुत्र वैभव गहलोत की संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

वहीं, बीते दिन मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में लोग कोरोना की जद में आ गए. सीएम के पॉजिटिव आने के बाद तकरीबन 96 लोगों के सैंपल सीएमआर से उठाए गए थे, जिनमें से बीते दिन 27 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और सोमवार को मुख्यमंत्री की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना की रोकथाम को लेकर जहां खुद मुख्यमंत्री बैठक करते हैं. वह सीएमआर कोरोना का एपिक सेंटर बनता जा रहा है. ऐसे में सीएमआर में कोरोना की रोकथाम करना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.

Last Updated : Jan 10, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details