जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 6095 कोरोना केस दर्ज किए गए. वहीं सोमवार को 2 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी 25 हजार के पार पहुंच गई (Corona case in Jaipur) है
प्रदेश में कोरोना अपना पैर पसार चुका है. सोमवार को प्रदेश में 6095 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में जयपुर में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया (corona death in Rajasthan). राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 2749 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 128, अलवर में 375, बांसवाड़ा में 48, बाड़मेर में 234, भरतपुर में 80, भीलवाड़ा में 95, बीकानेर में 201, बूंदी में 6, चित्तौड़गढ़ में 180, चूरू में 17, दौसा में 59, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 23 केस दर्ज किए गए हैं.
श्रीगंगानागर में 56, हनुमानगढ़ में 47, जैसलमेर में 48, झालावाड़ में 62, झुंझुनू में 29, जोधपुर में 601, कोटा में 325, नागौर में 17, पाली 41, प्रतापगढ़ में 22, सवाई माधोपुर में 45, सीकर में 173, सिरोही में 81, टोंक में 18, उदयपुर में 324 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 25088 पहुंच गई है. सोमवार को 472 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 12238 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8974 मौतें हो चुकी है. वहीं अब तक 9 लाख 82 हजार 272 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9 लाख 48 हजार 210 मरीज रिकवर होकर घर चले गए.
यह भी पढ़ें.Corona Case In Jaipur : शहर में तेजी से फैल रहा कोरोना..लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 1.6% मरीज भर्ती