राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 133 नए मामले, 2 मरीजों की मौत - Corona related cases in Jaipur

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा (Corona cases decreasing in Rajasthan) रही है. अधिकांश जिलों में कोविड-19 के मामले घटे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते 2 मरीजों की मौत हो गई. जयपुर से जहां संक्रमण के 67 मामले सामने आए हैं तो वहीं बीकानेर से 12 मामले संक्रमण के दर्ज किए गए हैं.

Rajasthan Corona Update
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी

By

Published : Mar 7, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 11:09 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. अधिकांश जिलों से संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में सोमवार को प्रदेश से संक्रमण के सिर्फ 133 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई (Corona related deaths in Rajasthan) है.

प्रदेश में अब तक कुल 12 लाख 81 हजार 460 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि कुल 9545 मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण के मामले जयपुर और बीकानेर से देखने को मिले हैं. जयपुर से जहां संक्रमण के 67 मामले सामने आए हैं तो वहीं बीकानेर से 12 मामले संक्रमण के दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट, फिर भी सतर्कता जरूरी...जानें चौथी लहर को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

हालांकि अन्य जिलों में लगातार संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में झुंझुनू और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत संक्रमण से दर्ज की गई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश में कोरोना के 2645 एक्टिव केस मौजूद थे. जबकि सोमवार को 237 मरीज कोरोना से रिकवर हुए.

Last Updated : Mar 7, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details