जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Rajasthan) के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है. इस अवधि में 142 मरीज रिकवर होने के बाद अब सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 1402 रह गई है.
Corona Update: राजस्थान में 75 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 9,52,497
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना (Corona Cases in Rajasthan) के 75 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 9,52,497 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 8923 लोगों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75 नए मरीज मिले हैं. इनमें अजमेर में 1, अलवर में 6, बारां में 1, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 1, बीकानेर में 1, चित्तौड़गढ़ में 1, दौसा में 2, गंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में 2, जयपुर में 15, जैसलमेर में 1, झुंझुनू में 2, जोधपुर में 10, करौली में 2, कोटा में 1, नागौर में 3, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 8, सवाईमाधोपुर में 2, सीकर में 8, सिरोही और उदयपुर में 1-1 मरीज सामने आया है.
वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से प्रदेश में केवल उदयपुर में दो मरीजों की मौत हुई है. अब तक प्रदेश में इस महामारी से कुल 8923 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें, अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9,52,497 हो गई है. इनमें से 9,42,172 मरीज रिकवर हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,402 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.