जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो गए हैं. शनिवार को 193 नए पॉजिटिव केस सामने आएं और 7 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. अच्छी खबर ये है कि 6 जिलों में एक भी कोविड पॉजिटिव केस नहीं आया.
Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 193 नए मामले आए सामने, 7 मौत...कुल आंकड़ा 9,50,961 - कोरोना संक्रमण के आंकड़े
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं. राजस्थान में कोरोना केस (Corona Cases in Rajasthan) का कुल आंकड़ा 9,50,961 पर पहुंच गया है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 8891 मरीजों की मौत हो चुकी है.
राज्य के जिलों में कोविड पॉजिटिव केसों की बात करें तो अजमेर 5, अलवर 25, बारां 1, बाड़मेर 2, भरतपुर 2, भीलवाड़ा 1, बीकानेर 12, चितौड़गढ़ 1, चूरू 5, दौसा 3, धौलपुर 1, गंगानगर 13, हनुमानगढ़ 9, जयपुर 55, झुंझुनू 7, जोधपुर 19, कोटा 1, नागौर 5, पाली 1, प्रतापगढ़ 5, राजसमंद 2, सीकर 4, सिरोही 1, टोंक 6 और उदयपुर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अब तक 8891 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वहीं, राजस्थान में कुल 1,14,49,424 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 9,50,961 पहुंच चुकी है. वही अब प्रदेश में कुल 3451 केस एक्टिव है.