जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को 188 नए केस सामने आए हैं. सबसे अधिक 32 केस जयपुर और 27 केस उदयपुर से सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
पढ़ें:प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में इलाज करवाने आए युवक ने की सुसाइड
वहीं अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 12, बांसवाड़ा से 10, बारां से 4, बाड़मेर से 5, भीलवाड़ा से 13, बूंदी से 1, चितौड़गढ़ से 3, दौसा से 4, हनुमानगढ़ से 4, जालोर से 2, झालावाड़ से 5, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 17, कोटा से 24, पाली से 3, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 8, सीकर से 3 और सिरोही से 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक 2789 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब तक कुल 6456572 सैंपल लिए गए. जिसमें से 322078 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो प्रदेश में अभी भी 2032 केस एक्टिव हैं.