राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: 188 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,22,078 - राजस्थान में कोरोना से मौतें

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 188 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल केसों की संख्या बढ़कर 3,22,078 पहुंच गई है. सबसे अधिक 32 केस जयपुर से सामने आए हैं.

rajasthan corona update,  corona virus
राजस्थान में कोरोना केस

By

Published : Mar 10, 2021, 7:25 PM IST

जयपुर.प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को 188 नए केस सामने आए हैं. सबसे अधिक 32 केस जयपुर और 27 केस उदयपुर से सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

राजस्थान में कोरोना केस

पढ़ें:प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में इलाज करवाने आए युवक ने की सुसाइड

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 12, बांसवाड़ा से 10, बारां से 4, बाड़मेर से 5, भीलवाड़ा से 13, बूंदी से 1, चितौड़गढ़ से 3, दौसा से 4, हनुमानगढ़ से 4, जालोर से 2, झालावाड़ से 5, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 17, कोटा से 24, पाली से 3, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 8, सीकर से 3 और सिरोही से 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.

राजस्थान में कोरोना केस

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक 2789 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब तक कुल 6456572 सैंपल लिए गए. जिसमें से 322078 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो प्रदेश में अभी भी 2032 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details