जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को 16 कोरोना के नए मामले (Today Corona Cases) देखने को मिले. इसमें सबसे अधिक मरीज जयपुर में मिले. राजधानी में 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जयपुर के अलावा अजमेर में तीन, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में एक, गंगानागर में एक, झुंझुनू में एक और उदयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिले है.
वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या (Corona Active Cases in Rajasthan) बढ़कर 259 हो गई है. शुक्रवार को 23 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 107 रही.