जयपुर. शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिली है और अन्य दिनों के मुकाबले संक्रमण के मामले कम दर्ज हुए हैं. जहां अन्य दिन 17 से 18 हजार संक्रमण के मामले प्रदेश में देखने को मिल रहे थे तो वहीं शुक्रवार को 14289 मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटों में 155 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. कुल संक्रमण के केस 8,35,814 पहुंच गए हैं. वहीं 6472 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2,12,753 पहुंच गई है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में 13270 मरीज रिकवर हुए.
Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत - राजस्थान में कोरोना की स्थिति
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना केसों में कमी देखने को मिली. शुक्रवार को 14289 नए मामले सामने आए और 155 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित केसों की संख्या 8,35,814, मौतों की 6472 और एक्टिव केसों की संख्या 2,12,753 पहुंच गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में 2823, जोधपुर में 708, उदयपुर में 688, अलवर में 1368, अजमेर में 496, बांसवाड़ा में 91, बारां में 190, बाड़मेर में 203, भरतपुर में 575, भीलवाड़ा में 306, बीकानेर में 412, बूंदी में 122, चितौड़गढ़ में 417, चूरू में 342, दौसा में 341, धौलपुर में 82, डूंगरपुर में 297, गंगानगर में 302, हनुमानगढ़ में 302, जैसलमेर में 496, जालोर में 53, झालावाड़ में 242, झुंझुनू में 574, करौली में 114, कोटा में 773, नागौर में 194, पाली में 223, प्रतापगढ़ में 94, राजसमंद में 282, सवाई माधोपुर में 225, सीकर में 674, सिरोही में 157, टोंक में 123 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं.
155 मरीजों की मौत
बीते 24 घंटों में प्रदेश से 155 मरीजों की मौत हुई है. सबसे अधिक 58 मौतें जयपुर में हुई हैं. इसके अलावा जोधपुर में 14, उदयपुर में 12, अजमेर में 3, अलवर में 4, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 7, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 12, चितौड़गढ़ में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनू में 3, करौली में 1, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 4, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 7, सिरोही में 1, टोंक में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.