जयपुर. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 102 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,20,180 पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटों में प्रदेश में एक मरीज की मौत कोरोना के चलते हुई है. अब तक प्रदेश में 2787 मरीज इस बीमारी के कारण जान गवां चुके हैं.
पढ़ें:युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीएसपी ने दिए जांच के निर्देश
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 3, अलवर से 2, बांसवाड़ा से 1, बारां से 5, भीलवाड़ा से 3, बीकानेर से 2, चित्तौड़गढ़ से 2, डूंगरपुर से 6, जयपुर से 36, जालोर से 1, झालावाड़ से 1, जोधपुर से 14, करौली से 1, कोटा से 9, नागौर से 2, पाली से 1, राजसमंद से 2, उदयपुर से 11 नए मामले सामने आए.
प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1254 है. 15 जिले ऐसे हैं जहां शनिवार को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला. बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और टोंक जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया.