राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19: 1 दिन में सामने आए संक्रमण के 213 मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 4,747 पर - Rajasthan Corona News

राजस्थान में कोरोना संक्रमण भयानक तेजी के साथ फैल रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए. जिसके साथ प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4,747 पर पहुंच चुका है. वहीं शुक्रवार को कोटा से सबसे अधिक 48 मरीज सामने आए है और राजधानी जयपुर में 23 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए.

राजस्थान कोरोना अपडेट, राजस्थान कोरोना न्यूज, Corona positive news, Rajasthan Corona News
राजस्थान कोरोना अपडेट

By

Published : May 15, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर.प्रदेश में हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में शुक्रवार को 213 मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक एक दिन में आने वाले सबसे अधिक मामले है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4,747 पर पहुंच गया है. वहीं पिछले 3 दिनों में राजस्थान में 621 नए पॉजिटिव केस सामने आए किए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में राजस्थान देश में 5वें नंबर पर आ गया है.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

संतोषजनक बात ये रही कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई. वहीं प्रदेश में वर्तमान में 1,893 केस ही एक्टिव हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 125 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2,729 लोग रिकवर हो चुके है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 24 जिलों से कोरोना संक्रमण के 213 मामले सामने आए. जिसमें कोटा में सबसे अधिक 48 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अजमेर से 5, बारां से 1, बाड़मेर से 1, भरतपुर से 1, बीकानेर से 1, चितौड़गढ़ से 9, चूरू से 2, दौसा से 4, डूंगरपुर से 1, हनुमानगढ़ से 2, जयपुर से 23, जैसलमेर से 6, जालौर से 5, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 31, करौली से 1, कोटा से 48, नागौर से 2, पाली से 13, राजसमंद से 3, सीकर से 7 और उदयपुर से 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

ये पढ़ें:मजबूर मुसाफिरः मौत के पास...जिंदगी की तलाश, सरकारें मौन

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले

कोरोना संक्रमण की चपेट में प्रदेश के 30 जिले आ चुके हैं. अकेले राजधानी जयपुर में 1,385 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं अजमेर से 247, अलवर से 33, बांसवाड़ा से 68, बारां से 4, बाड़मेर से 17, भरतपुर से 122, भीलवाड़ा से 43, बीकानेर से 41, चितौड़गढ़ से 151, चूरू से 33, दौसा से 32, धौलपुर से 24, डूंगरपुर से 15, हनुमानगढ़ से 14, जयपुर से 1,385, जैसलमेर से 47, जालौर से 69, झालावाड़ से 48, झुंझुनू से 53, जोधपुर से 986, करौली से 9, कोटा से 318, नागौर से 158, पाली से 113, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 33, सवाई माधोपुर से 16, सीकर से 26, सिरोही से 22, टोंक से 144 और उदयपुर से 354 मामले अब तक देखने को मिले हैं.

वहींं बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 6 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.

सैंपलिंग के आंकड़े

प्रदेश में अब तक 2,12,317 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 2,03,770 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,800 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 2,729 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद 2,421 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं अब तक प्रदेश में 125 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. अब प्रदेश में कोरोना के 1893 एक्टिव केस मौजूद हैं.

जयपुर के इन इलाकों से पॉजिटिव

जयपुर में शुक्रवार को 23 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिसमें जालूपुरा से 2, रामगंज से 5, सेंट्रल जेल से 2, ट्रांसपोर्ट नगर 1, खातीपुरा से 1, प्रतापनगर से 1, झोटवाडा से 1, चांदपोल से 1, हसनपुरा से 1, फागी से 2 , नाहरी का नाका 3, गोल्ड डायग्नोस्टिक सेंटर से 1, खाटू श्याम जीवन ज्योति नगर से 1, भांकरी से 1 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details