जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार चिंताजनक रूप से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में बीते 12 घंटों में 52 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले जयपुर से 34 मामले शामिल हैं. राजधानी में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा प्रदेश के एक तिहाई मरीजों से भी अधिक है. यहां परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जाती नजर आ रही है. इसके साथ ही सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 2 और मौतें हुई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 25 पहुंच चुका है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1628 हो चुकी है.
पढ़ेंःरैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर से 52 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें अकेले राजधानी से 34 मरीज पॉजिटिव है. जिसके बाद जयपुर में कुल आंकड़ा 619 पहुंच गया है. वहीं ईरान से आया हुआ एक अन्य मरीज कोरोनो संक्रमित पाया गया है. बता दें कि मंगलवार को 4 भीलवाड़ा, 2 टोंक, 1 सवाई माधोपुर, 2 दौसा, 1 नागौर, 1 झुंझुनूं, 34 जयपुर, 5 जोधपुर और 2 जैसलमेर से मामले सामने आए हैं.
ये पढ़ें:केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM, पहले करें खुलासा अपने खजाने से कितना पैसा जारी किया : कटारिया
SMS नर्सिंग कॉलेज के व्याख्या पॉजिटिव