राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: 3886 नए मरीज आए सामने, 107 की मौत, 13192 हुए रिकवर - राजस्थान न्यूज

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 3886 नए मामले सामने आए. जबकि 107 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 13,192 मरीज रिकवर होने के बाद अब एक्टिव केसों की संख्या 78,126 रह गई है.

rajasthan corona news,  rajasthan corona update
राजस्थान कोरोना रिपोर्ट

By

Published : May 26, 2021, 10:40 PM IST

Updated : May 26, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने की दर तेजी से कम हो रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 3,886 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 107 मरीजों की मौत हुई है. इस अवधि में 13,192 मरीज रिकवर होने के बाद अब प्रदेश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 78,126 है. सबसे ज्यादा 779 मरीज जयपुर में, 340 मरीज जोधपुर में, 284 मरीज अलवर में और 201 मरीज उदयपुर में मिले हैं.

राजस्थान कोरोना रिपोर्ट

पढ़ें: ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

राजस्थान कोरोना रिपोर्ट

जबकि अजमेर में 111, बांसवाड़ा में 57, बारां में 45, बाड़मेर में 85, भरतपुर में 59, भीलवाड़ा में 34, बीकानेर में 133, बूंदी में 32, चित्तौड़गढ़ में 111, चूरू में 93, दौसा में 35, धौलपुर में 22, डूंगरपुर में 87, गंगानगर में 201, हनुमानगढ़ में 202, जैसलमेर में 98, जालोर में 2, झालावाड़ में 49, झुंझुनू में 107, करौली में 26, कोटा में 136, नागौर में 90, पाली में 151, प्रतापगढ़ में 36, राजसमंद में 45, सवाई माधोपुर में 23, सीकर में 145, सिरोही में 34 और टोंक में 33 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

राजस्थान कोरोना रिपोर्ट

राजस्थान में कोरोना से मौत

राजस्थान में बीते 24 घंटे में 107 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा जयपुर में 18 मरीजों की मौत हुई है. जबकि अजमेर में 3, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 2, बारां में 1, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 5, बूंदी में 1, चूरू में 3, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 5, गंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 3, जैसलमेर में 1, जालोर में 1, झालावाड़ में 5, झुंझुनू में 3, जोधपुर में 9, कोटा में 5, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 5, सीकर में 6, सिरोही में 1 और उदयपुर में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

राजस्थान कोरोना रिपोर्ट

अब तक 8,018 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में अब तक 9,27,746 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जबकि 8,41,602 मरीज रिकवर हो चुके हैं. इनमें से 13,192 मरीज आज रिकवर हुए हैं.

Last Updated : May 26, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details