राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: 3404 नए मरीज आए सामने, 105 की मौत, 15,635 रिकवर - राजस्थान न्यूज

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 3404 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल केसों की संख्या बढ़कर 9,23,860 पहुंच गई. वहीं 105 मरीजों की मौत के बाद कुल आंकड़ा 7,911 हो गया. 15,635 मरीजों के रिकवर होने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 87,530 पहुंच गई है.

rajasthan corona news,  rajasthan corona cases
राजस्थान में कोरोना केस

By

Published : May 25, 2021, 9:54 PM IST

Updated : May 25, 2021, 10:13 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावत दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 3404 नए मरीज मिले हैं और 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जबकि 15,635 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं. राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 9,23,860 हो गई है. एक्टिव केसों की संख्या 87,530 पहुंच गई है.

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

पढे़ं: गहलोत सरकार के लिए कोरोना टेस्ट नहीं विधायकों का लॉयल्टी टेस्ट ज्यादा जरूरी: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सबसे ज्यादा 832 मरीज सामने आए हैं. जबकि अजमेर में 103, अलवर में 233, बांसवाड़ा में 15, बारां में 46, बाड़मेर में 99, भरतपुर में 77, भीलवाड़ा में 82, बीकानेर में 111, बूंदी में 31, चित्तौड़गढ़ में 45, चूरू में 102, दौसा में 27, धौलपुर में 13, डूंगरपुर में 141, गंगानगर में 99, हनुमानगढ़ में 101, जैसलमेर में 109, जालोर में 10, झालावाड़ में 24, झुंझुनू में 144, जोधपुर में 113, करौली में 16, कोटा में 167, नागौर में 65, पाली में 55, प्रतापगढ़ में 34, राजसमंद में 38, सवाई माधोपुर में 24, सीकर में 110, सिरोही में 22, टोंक में 41 और उदयपुर में 275 संक्रमित मरीज मिले हैं.

राजस्थान में जहां 105 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, वहीं सबसे ज्यादा 20 मरीजों की मौत अकेले जयपुर में हुई है. जबकि उदयपुर में 12 और जोधपुर में 9 मरीजों ने दम तोड़ा है. इसके अलावा अजमेर में 1, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 3, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 8, बूंदी में 1, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 3, डूंगरपुर में 2, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 6, जैसलमेर में 2, झालावाड़ में 6, झुंझुनू में 3, करौली में 1, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 4, सवाई माधोपुर में 1 और टोंक में 1 मरीज की मौत हुई है.

राजस्थान कोरोना रिपोर्ट

राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमण से 7,911 मरीज दम तोड़ चुके हैं. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,23,860 पहुंच गई है. अभी तक 8,28,410 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिनमें से 15,635 बीते 24 घंटे में रिकवर हुए हैं. अभी भी 87,530 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.

Last Updated : May 25, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details