जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है मरीजों की संख्या के साथ एक्टिव केसों में भी (Corona active cases in Rajastha) गिरावट हो रही है. प्रदेश में सोमवार को 563 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें से सबसे अधिक मरीजों की संख्या राजधानी जयपुर में 191 रही. वहीं, सात मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. बीकानेर में दो और अलवर, बाड़मेर, करौली, नागौर एवं सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 9527 मौत हो चुकी है.
राजधानी जयपुर में 191 मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 14, अलवर में 31, बांसवाड़ा में 50, बारां में 8, बाड़मेर में 7, भरतपुर में 0, भीलवाड़ा में 21, बीकानेर में 32, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 0 चूरू में 1, दौसा में 3, धौलपुर में 7, डूंगरपुर में 14, गंगानागर में 20 ,हनुमानगढ़ में 0, जैसलमेर में 4, जालोर में 0, झालावाड़ में 14, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 21, करोली में 16 और कोटा में 22 संक्रमित मरीज मिले हैं.