जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण का असर कम (173 new cases found on 6 march) देखने को मिल रहा है और धीरे-धीरे कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 1281327 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि कुल 9543 मरीजों की मौत हो चुकी है.
रविवार को प्रदेश में संक्रमण के 173 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सर्वाधिक 55 मामले जयपुर 18 मामले जोधपुर और 11 मामले नागौर से सामने आए हैं. हालांकि, अन्य जिलों में संक्रमण के मामले काफी कम (Active Cases in Rajasthan) संख्या में दर्ज किए गए हैं, जबकि 10 जिलों से संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.