राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Corona Daily Report : कोविड-19 संक्रमण के 1233 नए मामले, 6 संक्रमितों की मौत

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1233 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive cases in Rajasthan) मिले और 6 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 337 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 12200 दर्ज की गई है.

By

Published : Feb 18, 2022, 8:27 PM IST

Published : Feb 18, 2022, 8:27 PM IST

Rajasthan Corona Daily Report
Rajasthan Corona Daily Report

जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव (Corona positive cases in Rajasthan) देखने को मिल रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को 1233 मरीज मिले. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 337 नए संक्रमित मिले.

शुक्रवार को 6 मरीजों की मौत (Corona related deaths in Rajasthan) हुई. दौसा, गंगानागर, जयपुर, और झालवाड़ में एक-एक और सवाई माधोपुर में दो मरीजों की मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कोरोना से 9507 मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- Governor Speech in Rajasthan Vidhan Sabha : कलराज मिश्र ने कोविड मैनेजमेंट में राजस्थान को बताया अव्वल...महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए किए गए कार्यों को गिनाया

राजधानी जयपुर में 337 मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 44, अलवर में 53, बांसवाड़ा में 29, बारां में 21, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 33, बीकानेर में 49, बूंदी में 7, चित्तौड़गढ़ में 23, चूरू में 25, दौसा में 8, धौलपुर में 10, डूंगरपुर में 25, गंगानागर में 24, हनुमानगढ़ में 16, जैसलमेर में 5, जालोर में 0, झालावाड़ में 14, झुंझुनू में 40, जोधपुर में 105, करोली में 23, कोटा में 41, नागौर में 63, पाली में 2, प्रतापगढ़ में 17, राजसंमद में 37, सवाई माधोपुर में 32, सीकर में 24, सिरोही में 13, टोंक में 14 और उदयपुर में 83 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- घना से विदा हो रहे 'मेहमान': मौसम में बदलाव के बाद लौटने लगे प्रवासी पक्षी...दो साल सूनेपन के बाद अच्छा रहा पर्यटन सीजन

प्रदेश में शुक्रवार को 12200 एक्टिव केस (Corona active cases in Rajasthan) रहे और 3112 मरीज ठीक हुए. प्रदेश अब तक 1272713 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1251006 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details