राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : राजस्थान में 42 मौतें और 10 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें कितने खाली हैं ICU और वेंटिलेटर्स - ICU availability in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना के मामले रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 42 मौतें राजस्थान में दर्ज की गई हैं. वहीं 10 हजार 514 नए संक्रमित सामने आए हैं. गंभीर स्थिति को देखते हुए आज से राजस्थाने में जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है, जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां रहेंगी.

राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में कोरोना

By

Published : Apr 19, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:25 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति भयावह होती जा रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 42 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और अब तक 1 दिन में होने वाली यह सबसे अधिक मौतों का आंकड़ा है, जिसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 3151 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. वहीं, प्रदेश में 10,514 नए संक्रमित मरीज देखने को मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,14,869 पहुंच चुका है. रविवार को जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर से संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं और इन जिलों में 1000 से अधिक संक्रमित केस दर्ज किए गए हैं.

कोरोना काल में राजस्थान में उपलब्थ चिकित्सा सेवाओं की स्थिति

पढ़ेंः राजस्थान में लॉकडाउन की FAKE NEWS पर ना दें ध्यान, ईटीवी भारत बता रहा क्या-क्या रहेंगी पाबंदिया

कहां कितने मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 350, अलवर से 546, बांसवाड़ा से 47, बारां से 112, बाड़मेर से 53, भरतपुर से 88, भीलवाड़ा से 550, बीकानेर से 330, बूंदी से 350, चित्तौड़गढ़ से 95, चूरू से 108, दौसा से 187, धौलपुर से 127, डूंगरपुर से 201, गंगानगर से 150, हनुमानगढ़ से 150, जयपुर से 1963, जैसलमेर से 43, जालौर से 68, झालावाड़ से 111 नए मामले सामने आए. जोधपुर में 1695, झुंझुनू में 99, करौली से 97, कोटा से 1116, नागौर से 101, पाली से 92, प्रतापगढ़ से 37, राजसमंद से 155, सवाई माधोपुर से 86, सीकर से 197, सिरोही से 107, टोंक से 102 और उदयपुर से 1001 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 67,387 पर पहुंच गई है

राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति

पढ़ें: राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

सर्वाधिक मौत वाले जिले

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 42 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत कोटा जिले से देखने को मिली है. इसके अलावा अलवर से 2, भरतपुर से 1, बीकानेर से 3, चूरू से 2, दौसा से 1, डूंगरपुर से 1, गंगानगर से 1, जयपुर से 4, जोधपुर से 7, नागौर से 1, राजसमंद से 1, सीकर से 1 और उदयपुर से 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

प्रदेश में मौजूदा ऑक्सीजन और बेड की संख्या

  • प्रदेश में कुल ऑक्सीजन बेड की संख्या 8532
  • 3400 कुल मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में आईसीयू बेड की संख्या 2326
  • 595 मरीज आईसीयू बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में 1646 कुल वेंटीलेटर की संख्या
  • प्रदेश में 211 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती
  • अब तक तक प्रदेश में कुल 414869 कुल संक्रमित मरीज आए सामने और अब तक 3109 मरीजों की मौत
  • आज 10514 संक्रमण के मामले आए सामने और 42 मरीजों की हुई मौत
  • अब तक प्रदेश में 3151 कुल मरीजों की कोरोना से हो चुकी है मौत
  • प्रदेश में अब तक 10874633 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन
  • RUHS में प्रतिदिन 100 सिलेंडर ऑक्सीजन की खपत हो रही है

प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति

  • 18 अप्रैल को 160878 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
  • अब तक 11035511 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
Last Updated : Apr 19, 2021, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details