जयपुर. प्रदेश में कोरोना (Rajasthan Covid 19 Cases) ने अपनी रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है. लगातार प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं प्रदेश में बुधवार को 1883 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में जयपुर और जोधपुर में एक-एक कोरोना मरीजों की भी मौत हुई है. राजधानी जयपुर में बुधवार को 1138 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सबसे अधिक 58 मरीज वैशाली नगर में मिले हैं.
कहां कितने संक्रमित :राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 94, अलवर में 79, बाँसवाड़ा में 9, बाड़मेर में एक, भरतपुर में 36, भीलवाड़ा में 31, बीकानेर में 34, चित्तौड़गढ़ में 13, दौसा में 3, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में 8, गंगानागर में 21, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ में 4,, झुंझुनू में 3, जोधपुर में 230, करोली में 4, कोटा में 53, नागौर में 4, प्रतापगढ़ में 23, सवाई माधोपुर में 9, सीकर में 36, सिरोही में 14, टोंक में 4, उदयपुर में 28 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें - ओमीक्रोन से पहली मौत : उदयपुर में 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत को माना ओमीक्रोन से पहली मौत..
एक्टिव केस 5 हजार के पार, ओमीक्रोन के 62 नए मामले
प्रदेश में 62 ओमीक्रोन (Omicron cases in rajasthan) के नए मामले सामने आए हैं. जयपुर में 52 कोटा 02, हनुमानगढ 1 भरतपुर 1, सीकर 1 अलवर 1 एवं अन्य राज्यों के 4 केस सामने आये हैं. अब तक प्रदेश में 236 व्यक्ति ओमीक्रोन पॉजिटिव पाये गये है. वहीं कोरोना एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 5016 पहुंच गई है. जबकि 48 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 3246 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8967 मौतें हो चुकी है और 960453 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 946470 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें - Corona cases in Rajasthan: बीते एक महीने में कोरोना हुआ हावी, पायलट ने कहा-डरें नहीं एहतियात बरतें
उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की सख्यां हुई 50
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए है. ऐसे में यह जून महीने के बाद उदयपुर में सर्वाधिक मामले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 2137 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 2109 सैंपल नेगेटिव आए जबकि 28 लोग पॉजिटिव आए हैं. जिनमें से 19 रोगी शहरी क्षेत्र में, वहीं 9 ग्रामीण क्षेत्र से बताए जा रहे हैं. ऐसे में उदयपुर अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई.
यह भी पढ़ें - सचिवालय में 3 दिन में 13 से अधिक कर्मचारी संक्रमित, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव में ओमीक्रोन के लक्षण
बीकानेर में 6 महीनों में सबसे ज्यादा केस
बीकानेर में बुधवार को 36 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. ऐसे में पिछले 24 घण्टे में बीकानेर में कुल 72 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जो पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. दिसंबर की पूरे महीने में बीकानेर में 78 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे. वहीं 5 दिन में ही 81 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं. बुधवार सुबह 3 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे तो वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद बीकानेर में अब एक्टिव केस 121 हो गए हैं.
IIT जोधपुर में मिले 8 नए संक्रमित
राजस्थान के जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को कुल 230 नए रोगी सामने आए हैं. वहीं जोधपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में बुधवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना की नई गाइड लाइन के मुताबिक जयपुर नगर निगम और जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में 17 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं.