राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020ः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश - कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020

प्रदेश में आज 581 परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है.

Rajasthan news, Rajasthan Constable Recruitment, Rajasthan police
कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश

By

Published : Nov 6, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 2:15 PM IST

जयपुर.प्रदेश में आज राजस्थान पुलिस द्वारा 581 परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. राजस्थान पुलिस द्वारा 6, 7 और 8 नवंबर को छह पारियों में इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. इस परीक्षा में 17 लाख 60 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 6 नवंबर को पहले दिन की प्रथम पारी का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक तो, वहीं दूसरी पारी का आयोजन दोपहर 3 बजे से लेकर 5 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है और इसके साथ ही हथियारबंद जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है.

कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश

परीक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम राजधानी के सोडाला स्थित एक परीक्षा केंद्र पर पहुंची और परीक्षा को लेकर पुलिस द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया. पुलिस द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है, परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी के हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं और इसके साथ ही उनका टेंपरेचर भी लिया जा रहा है. वहीं अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र को देखने के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है और उनके रोल नंबर के हिसाब से उन्हें उनके कक्षों में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन : मेनिफेस्टो ही बना गहलोत सरकार के गले की फांस...

पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी लगातार फील्ड में गश्त कर परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व अभ्यर्थियों के प्रवेश को बंद कर दिया जाएगा, जिसे देखते हुए पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को कोविड-19 गाइडलाइन की पूरी पालना और सुरक्षा के तमाम मापदंडों के साथ जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवा रहे हैं.

जयपुर के रेनवाल में 11 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित

जयपुर के रेनवाल में 11 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित

जयपुर के रेनवाल थाना क्षेत्र के 11 परीक्षा केन्द्राें पर राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हाे गई है. रेनवाल थाना क्षेत्र के 11 निजी विद्यालयों में प्रतिदिन 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. दिन में दो पारियों में होनी वाली परीक्षा रविवार तक चलेगी. इस दौरान करीब 36 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. सुबह शुरू हुई परीक्षा से पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है.

इससे पहले पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित कराने के लिए एएसपी ज्ञान प्रकाश नवल, एससी एसटी सेल के डीएसपी उमेश गुप्ता और थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा ने थाना क्षेत्र के विद्यालयों की जांच की है. परीक्षा के दौरान सुरक्षा इंतेजाम के लिए पुलिस लाइन सहित आसपास के पुलिस थाना से करीब 400 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. बता दें कि रेनवाल नगरपालिका क्षेत्र में 7 विद्यालय, 3 पचकोडिया और एक मंडाभीमसिंह के विद्यालय में परीक्षाएं आयोजित हो रही है.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के निर्देश

  • फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना आवश्यक
  • अभ्यर्थी आधी आस्तीन (बांह) की टीशर्ट या शर्ट, सूट या साड़ी आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, हवाई चप्पल या स्लीपर और बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश कर सकते हैं.
  • पर्यवेक्षकों के लिए भी मोबाइल लाना रहेगा वर्जित
Last Updated : Nov 6, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details