जयपुर.गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की शह पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रही (Sidhu Moosewala Murder Case) शातिर रोहित गोदारा गैंग जयपुर में पांव पसार रही है. इस गैंग के 6 शातिर बदमाशों को राजधानी जयपुर में गिरफ्तार किया गया है और उनसे हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हालांकि, गैंग का सरगना रोहित गोदारा अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में जयपुर, बीकानेर और पंजाब पुलिस लगी हुई है. गैंग के सदस्य जयपुर में व्यापारियों को टारगेट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे रंगदारी की मांग कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रकरण राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
लॉरेंस के चलते राजधानी के अन्य बदमाश नहीं अड़ा रहे टांग : जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा की गई जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिस वक्त राजस्थान की विभिन्न जेलों में बंद रहा, वह उसी वक्त संपत नेहरा और रोहित गोदारा के संपर्क में आया था. इसके बाद से ही संपत नेहरा और रोहित गोदारा लॉरेंस के लिए (Gangster Lawrence Bishnoi Gang in Rajasthan) काम करने लगे. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने के बाद रोहित गोदारा गैंग ने जयपुर में अपनी जड़ें मजबूत करना शुरू कर दिया और अपना नेटवर्क फैलाने लगे. हालांकि, राजधानी जयपुर में पहले से ही बदमाशों की कई गैंग सक्रिय हैं जो बाहर से आने वाली दूसरी गैंग को वर्चस्व की लड़ाई के चलते जयपुर में पांव पसारने नहीं देती. वहीं, रोहित गोदारा गैंग के पीछे लॉरेंस क नाम जुड़ा होने के चलते जयपुर के बदमाशों की किसी भी गैंग ने उसका विरोध नहीं किया.
पढ़ें :सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटरों की हुई पहचान, स्पेशल सेल का बड़ा खुलासा
रोहित गोदारा ने उपलब्ध करवाई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वालों को गाड़ी और शूटर : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पंजाब पुलिस ने यह बात उजागर की थी कि बीकानेर के शातिर बदमाश रोहित गोदारा ने ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को वारदात में प्रयुक्त गाड़ी उपलब्ध करवाई थी. इसके साथ ही अपनी गैंग के शूटर दानाराम सिहाग को पंजाब भेजा था. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने 2 टीम बनाई थी. यदि टीम ए हत्याकांड को अंजाम देने में विफल रहती तो टीम बी को सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का टारगेट दिया गया था.
रोहित गोदारा गैंग का शूटर दानाराम टीम बी में शामिल था, जिसका खुलासा पंजाब पुलिस ने हाल ही में किया और जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर दानाराम को गिरफ्तार कर पंजाब ले गई. दानाराम के साथ ही संपत नेहरा गैंग का शातिर बदमाश सचिन भिवानी भी टीम बी में शामिल था. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद टीम बी के सदस्यों ने ही टीम ए में शामिल शूटर और हथियारों को अलग-अलग जगह पहुंचाने का काम किया था. शातिर बदमाश सचिन को पिछले साल जुलाई में ही 10 साल की सजा सुनाई गई थी जो अक्टूबर में जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद फिर से संपत नेहरा के संपर्क में आकर वारदातें करने लगा था.