जयपुर.प्रदेश में एक तरफ कांग्रेस में सरकार बचाने की फांस अटकी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में ही जश्न का माहौल है. ये जश्न सचिन पायलट को पीसीसी चीफ से हटाने और गोविंद डोटासरा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. इसी के चलते कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओ ने जमकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांट खुशी जाहिर की.
प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच सचिन पायलट की बगावत के बाद सत्ता के साथ-साथ कांग्रेस संगठन में भी बड़ा बदलाव किया गया है. यही, वजह है कि प्रदेश में सरकार बचने या ना बचने की परवाह छोड़ कांग्रेस कार्यकर्ता बस अपने प्रिय नेता के पीसीसी चीफ बनने की खुशी को भला ऐसे कैसे जाने देते. इसी के चलते कार्यकर्ताओ ने सोशल डिस्टेंसिग को छोड़ एक दूसरे का मुंह मीठा भी करवाया और गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां भी दी.