जयपुर. मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में कांग्रेस देश भर में शनिवार को पैदल मार्च निकलेगी. इसके तहत शनिवार को राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में पैदल मार्च निकाला जाएगा.
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर पैदल मार्च चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए सूरजपोल मंडी तक जाएगा. इस पैदल मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे. पैदल मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली.
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि तीन महीने में गैस के दाम करीब 200 रुपए बढ़े हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम भी रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इससे आमजन परेशान है. राज्य की गहलोत सरकार के पास नोट छापने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान तीन महीने से दिल्ली की बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे हैं. इस दौरान 300 किसानों की मौत हो चुकी है, कई किसानों ने खुदकुशी कर ली है.
पढ़ें-कांग्रेस ने निकाली किसानों के समर्थन में पदयात्रा, वैभव गहलोत हुए शामिल
उनका कहना है कि राजस्थान सहित अन्य राज्यों की कांग्रेस सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ बिल लाकर किसानों के साथ संघर्ष कर रही है. हमारी पार्टी हिंदुस्तान की आवाम और लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. किसान आंदोलन के सामर्थन में शनिवार को सुबह 9:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पैदल मार्च में लाने का भी आह्वान किया.
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें और अधिक से अधिक लोगों को पैदल मार्च में लाकर इसे सफल बनाएं. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि किसानों के मुद्दे पर हठधर्मिता का परिणाम भाजपा और अकाली दल को पंजाब के निकाय चुनाव में देखने को मिला है. जयपुर के नवनियुक्त प्रभारी गोविंदराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताया और शनिवार के पैदल मार्च सफल बनाने का आह्वान किया.