जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस पार्टी (Rajasthan Congress) की ओर से महंगाई के खिलाफ चल रहा अभियान अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से पेट्रोल-डीजल, गैस और अन्य वस्तुओं की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ 7 जुलाई से 17 जुलाई तक 10 दिवसीय धरने प्रदर्शन के कार्यक्रम बनाए गए थे.
पढ़ें-राजस्थान: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर भाजपा लेकिन नदारद रहे विधायक, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
अब तक इन कार्यक्रमों को कांग्रेस के अग्रिम संगठन, जिला संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ चला रहे थे, लेकिन अब अंतिम 2 दिनों में राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) खुद महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार पर हल्ला बोलती दिखाई देगी. बढ़ती महंगाई के खिलाफ 16 जुलाई को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के नेतृत्व में प्रदेश के सभी विधायक और पदाधिकारी साइकिल यात्रा निकालते हुए दिखाई देंगे.
16-17 जुलाई को सड़कों पर उतरेगी राजस्थान कांग्रेस 16 जुलाई को सुबह 7 बजे यह साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) जयपुर के अल्बर्ट हॉल से शुरू होगी, जो गांधी सर्किल तक पहुंचेगी. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के मंत्री और विधायक अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में इस साइकिल रैली के माध्यम से यह बताते हुए नजर आएंगे कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी को मजबूरी में साइकिल पर लौटना पड़ेगा.
पढ़ें- कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार बनी, उनके स्वाभिमान की इज्जत रखूंगाः डोटासरा
वहीं, 17 जुलाई को राजस्थान कांग्रेस कार्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला जाएगा. इस पैदल मार्च (Paidal March) में भी राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नेतृत्व करते दिखाई देंगे. जिसमें जयपुर के सभी विधायक, वरिष्ठ नेता और जयपुर में मौजूद मंत्री शामिल होंगे.