जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से छात्र हितों में ऑनलाइन कैंपेन 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट' चलाने जा रही है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने इसे लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि कैंपेन का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं को निरस्त कराने और विद्यार्थियों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन करने की मांग करना है.
पायलट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों और निजी शिक्षण संस्थाओं ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अनेक सकारात्मक उपाय के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही विद्यार्थियों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन कर छात्रों के साथ सहानुभूति पूर्वक न्याय करने का प्रयास किया जा रहा है.