जयपुर.केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से देश के बदहाल हालात को लेकर गुरुवार 21 नवंबर को राजस्थान कांग्रेस की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. गुरुवार 21 नवंबर को होने वाला यह प्रदर्शन जयपुर के अलावा सभी जिला मुख्यालय पर होगा.
इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का विरोध कांग्रेस पार्टी की ओर से जताया जाएगा. वहीं 28 नवंबर को राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन राजधानी में भी होगा. जिसमें कांग्रेस के आला नेता भी मौजूद रहेंगे. जिला मुख्यालयों में कांग्रेस नेता विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे, तो वहीं प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में कांग्रेस के आला नेता राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे.