राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस 21 नवंबर को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन - economic policy of central government

प्रदेश की कांग्रेस सरकार गुरुवार 21 नवंबर को केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालयों की सड़कों पर उतरेगी. जहां कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. यह बात की पुष्टि सचिन पायलट ने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान की है.

राजस्थान कांग्रेस, सचिन पायलट प्रदर्शन जयपुर न्यूज, Jaipur latest news, rajasthan congress protest

By

Published : Nov 20, 2019, 3:32 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से देश के बदहाल हालात को लेकर गुरुवार 21 नवंबर को राजस्थान कांग्रेस की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. गुरुवार 21 नवंबर को होने वाला यह प्रदर्शन जयपुर के अलावा सभी जिला मुख्यालय पर होगा.

कांग्रेस करेगी आर्थिक नितियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का विरोध कांग्रेस पार्टी की ओर से जताया जाएगा. वहीं 28 नवंबर को राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन राजधानी में भी होगा. जिसमें कांग्रेस के आला नेता भी मौजूद रहेंगे. जिला मुख्यालयों में कांग्रेस नेता विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे, तो वहीं प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में कांग्रेस के आला नेता राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे.

यह भी पढे़ं- निकाय चुनाव 2019 के तहत अध्यक्ष पद के लिए आयोग ने जारी किया कार्यक्रम, इन दस्तावेजों के अभाव में नामांकन हो सकता है खारिज

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा की गलत आर्थिक नीतियां देश के लिए घातक साबित हो रही है, इसको लेकर ही हम ये आंदोलन करने जा रहे है. कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और जनता को बताएगी कि किस तरह से भाजपा के गलत फैसलों ने देश का नुकसान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details