जयपुर. राजस्थान में विधानसभा से केंद्र के तीनों कानूनों के खिलाफ पास किए गए संशोधन कानूनों के राजभवन के राष्ट्रपति को नहीं भेजे जाने और कृषि कानूनों के खिलाफ 3 जनवरी को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा. ये धरना जयपुर के शहीद स्मारक पर दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक दिया जाएगा. इस धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बीते करीब 35 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अब कांग्रेस पार्टी खुलकर सामने आ गई है. इस कानून को लेकर कांग्रेस अब मोदी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ किसान इस भयंकर सर्दी में धरने पर बैठे हैं. खाने पीने से लेकर उनके पास हर संसाधन की कमी है लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार हठधर्मिता दिखा रही है. उनके इस आंदोलन को भी चंद लोगों का आंदोलन बता रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ और किसानों के समर्थन में इस आर पार की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी मरते दम तक किसानों के साथ खड़ी रहेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार ने राजस्थान विधानसभा में 3 कृषि बिलों को पास किया था, जिन्हें राज्यपाल मंजूरी नहीं दे रहे हैं. ऐसे में इस धरने के जरिए राज्यपाल पर भी दबाव बनाया जाएगा कि वह इन बिलों को राष्ट्रपति के पास भेजें.