राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस 3 जनवरी को किसानों के समर्थन में देगी धरना, डोटासरा बोले- मोदी सरकार में आखिरी कील ठोंकने की है तैयारी - Rajasthan news

कृषि कानून को लेकर अब कांग्रेस भी केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई करने का मूड बना चुकी है. किसानों के समर्थन और राज्यपाल के राजस्थान विधानसभा से पास किए गए बिल रोकने के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस 3 जनवरी को 4 घंटे का धरना देगी और मोदी सरकार में आखिरी कील ठोंकेगी. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 4 जनवरी को अगर किसानों के साथ केंद्र सरकार का समझौता नहीं हुआ तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में 'देश बचाओ किसान बचाओ' अभियान चलाएगी.

Rajasthan Congress dharna, Rajasthan news
किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का धरना

By

Published : Dec 31, 2020, 3:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा से केंद्र के तीनों कानूनों के खिलाफ पास किए गए संशोधन कानूनों के राजभवन के राष्ट्रपति को नहीं भेजे जाने और कृषि कानूनों के खिलाफ 3 जनवरी को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा. ये धरना जयपुर के शहीद स्मारक पर दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक दिया जाएगा. इस धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का धरना

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बीते करीब 35 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अब कांग्रेस पार्टी खुलकर सामने आ गई है. इस कानून को लेकर कांग्रेस अब मोदी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ किसान इस भयंकर सर्दी में धरने पर बैठे हैं. खाने पीने से लेकर उनके पास हर संसाधन की कमी है लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार हठधर्मिता दिखा रही है. उनके इस आंदोलन को भी चंद लोगों का आंदोलन बता रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ और किसानों के समर्थन में इस आर पार की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी मरते दम तक किसानों के साथ खड़ी रहेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार ने राजस्थान विधानसभा में 3 कृषि बिलों को पास किया था, जिन्हें राज्यपाल मंजूरी नहीं दे रहे हैं. ऐसे में इस धरने के जरिए राज्यपाल पर भी दबाव बनाया जाएगा कि वह इन बिलों को राष्ट्रपति के पास भेजें.

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा से 2 नवंबर को राजस्थान विधानसभा में 3 बिल वह पास किए थे, जो तीनों केंद्रीय कानूनों के संशोधन थे तो एक बिल किसानों की 5 एकड़ जमीन के गिरवी और कुर्की ना किए जाने का था. अब यह चारों बिल राज्यपाल के पास रखे हैं, जिन्हें राष्ट्रपति को भेजा जाना है.

देश बचाओ किसान बचाओ' अभियान चलाया जाएगा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 4 जनवरी को अगर किसानों के साथ केंद्र सरकार का समझौता नहीं हुआ तो 5 जनवरी से 11 जनवरी तक प्रदेश की हर गांव ढाणी में "देश बचाओ किसान बचाओ' अभियान चलेगा. प्रदेश भर में चलने वाले इस 7 दिन के अभियान में मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव- गांव ,ढाणी- ढाणी में जाकर इन कानूनों का विरोध करेंगे और लोगों को समझाएंगे कि यह कानून किस तरीके से किसानों के विरोध में बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details