राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में कांग्रेस, ट्रैक्टर रैली में 6 जिलों से Tractor के साथ रवाना होंगे Congress नेता

किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली छह जिलों से आए हुए ट्रैक्टरों के साथ रवाना होगी. कांग्रेस नेता और किसान सोमवार रात को कोटपूतली रुकेंगे और 26 जनवरी को कोटपूतली से रवाना होकर शाहजहांपुर बार्डर तक जाएंगे. कांग्रेसी नेता राजनीतिक न मालूम पड़े, इसलिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रैली में तिरंगे झंडे का इस्तेमाल करने को कहा है.

rajasthan politics, Farmers Protest, Rajasthan Congress, Rajasthan Congress MLA, Farm Laws,  राजस्थान कांग्रेस विधायक, ट्रैक्टर रैली, शाहजहांपुर बॉर्डर, किसान आंदोलन, कृषि कानून
6 जिलों से Tractor के साथ रवाना होंगे Congress नेता

By

Published : Jan 25, 2021, 12:18 PM IST

जयपुर.किसानों के समर्थन में खड़ी कांग्रेस अब 26 जनवरी को किसानों के साथ ही ट्रैक्टर मार्च भी करने जा रही है. इसके लिए जयपुर संभाग के सभी 6 जिले अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर और जयपुर देहात के सभी विधायकों और जिलाध्यक्षों को 25 जनवरी रात तक कोटपूतली पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं. सभी नेताओं को ट्रैक्टरों के माध्यम से कोटपूतली जाने को कहा गया है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर ले जाने को कहा गया है.

बता दें कि इन छह जिलों के अलावा भी कई अन्य जिलों से नेताओं ने कोटपूतली के लिए कूच शुरू कर दिया है. सभी आज रात कोटपूतली में रुकेंगे, जहां मंत्री राजेंद्र यादव और प्रदेश कांग्रेस जयपुर संभाग के प्रभारी गोविंद मेघवाल, अलवर जिलाध्यक्ष और मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व सांसद करण सिंह यादव और विधायक शकुंतला रावत समेत कई नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है.

मंगलवार सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह साढ़े सात बजे झंडारोहण करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीधे सीकर के लिए रवाना हो जाएंगे. सीकर में झंडारोहण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर रैली के जरिए नीमकाथाना होते हुए कोटपूतली पहुंचेंगे. जहां से तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर रैली के रूप में शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान रैली में शामिल होना है.

यह भी पढ़ें:Exclusive: राजस्थान रोडवेज में ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा: परिवहन मंत्री खाचरियावास

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शाहजहांपुर बॉर्डर तक ट्रैक्टर रैली में जाएंगे. हालांकि इसके आगे की रणनीति अभी तैयार होना बाकी है कि ट्रैक्टर रैली दिल्ली तक जाएगी या शाहजहांपुर बॉर्डर से ही लौट आएगी. ऐसे बातें भी सामने आ रही हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी 26 जनवरी को इस ट्रैक्टर रैली में शाहजहांपुर बॉर्डर पर शामिल हो सकते हैं. इसके लिए अलवर में पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं.

हालांकि अभी तक उनका अंतिम प्रोग्राम नहीं जारी किया गया है. वहीं कांग्रेस सेवादल मुख्यालय से भी सोमवार को सेवा दल कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली के रूप में दोपहर 2 बजे सेवादल कार्यालय से रवाना होंगे, जिन्हें हरी झंडी दिखाने के लिए खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details