जयपुर. राजस्थान कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को राहुल गांधी के संबोधन के साथ संपन्न हुआ. शिविर के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोतने कहा कि राहुल गांधी ने जिस रूप में हिंदू और हिंदुत्ववाद का विश्लेषण (CM ashok Gehlot on Hindu and Hindutva) किया और देश में किस प्रकार से धर्म को आधार बनाकर राजनीति हो रही है, यह सबके सामने रखा है.
गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोगों के लिए (Ashok Gehlot Alleged BJP) धर्म सत्ता प्राप्ति का साधन है, इसीलिए वह इसका दुरुपयोग करते हैं. जबकि हमारे लिए धर्म सत्य का रास्ता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर में राहुल गांधी ने जो हिंदू और हिंदुत्व की बात कही थी, उसके भाव थे कि हिंदू सदियों से सत्य, प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है और हिंदुत्व के नाम पर जो झूठ फैला रहे हैं, उनसे पूरे मुल्क में चिंता है कि पता नहीं देश किस ओर जा रहा है और आगे किस ओर जाएगा, यह किसी को पता नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर भले ही सत्ताधारी दल के लोग षड्यंत्र कर सोशल मीडिया पर माहौल बनाते हैं, लेकिन अब उनकी पोल खुलती जा रही है और देशवासियों की समझ में आ रही है कि किस तरीके से झूठ फैलाकर राजनीति की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि धर्म व्यक्ति का खुद का होता है और यह लोग धर्म को राजनीति में मिलाकर राजनीति कर रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, अमित शाह हों या फिर योगी महाराज, यह सभी सत्ता प्राप्ति के लिए हदें पार कर रहे हैं. लेकिन अब लोग समझ गए हैं कि राहुल गांधी के लिए धर्म के मायने क्या हैं और उनके लिए धर्म के मायने क्या हैं.