राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का सोशल मीडिया पर हल्ला बोल

राजस्थान कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी और महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर स्पीक अप कैंपेन शुरू किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीटर पर इस अभियान का आगाज कर मोदी सरकार को घेरा.

petrol diesel price hike, rajasthan congress target modi government
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का सोशल मीडिया पर हल्ला बोल

By

Published : May 30, 2021, 3:27 PM IST

जयपुर.पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि और महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर रविवार से 'स्पीक अप कैंपेन' शुरू किया है. कैंपेन के तहत पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीटर पर अभियान का आगाज करते हुए मोदी सरकार को मौजूदा महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया और कई आरोप लगाए.

पढे़ं: राजस्थान के पांच जिलों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता, गृह मंत्रालय से जिलाधिकारियों को अधिसूचना जारी

कोविड प्रोटोकॉल के चलते सोशल मीडिया पर चलाया अभियान

कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने केंद्र के मोदी सरकार को सड़कों पर घेरने के बजाय सोशल मीडिया पर घेरा है. स्पीक अप कैंपेन के जरिये कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता वीडियो संदेश और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर महंगाई का विरोध करेंगे. वीडियो संदेश के जरिये कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मोदी सरकार से पेट्रोल-डीजल की दरें कम करने की मांग कर रहे हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा का मोदी सरकार पर हमला

एक पखवाड़े तक चलेगा अभियान

रविवार से शुरू हुआ यह अभियान एक पखवाड़े तक चलेगा. जिसमें प्रतिदिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता, नेता वीडियो संदेश के जरिये मोदी सरकार और भाजपा को घेरने का काम करेंगे और इसके बाद सोशल मीडिया कैंपेन के जरिये चलाए गए अभियान के दौरान लाखों की तादाद में आने वाले वीडियो संदेश का डेटा केंद्र की मोदी सरकार को भेजा जाएगा. इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन को भी शामिल करने का आह्वान कर रहे हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या कहा

राजस्थआन कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आम जनता कोरोना से तो पहले ही जूझ रही है. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. होना यह चाहिए कि केंद्र सरकार को कोरोना महामारी में लोगों को राहत देने का काम करना चाहिए, उल्टे सरकार आमजन को महंगाई की मार से मार रही है. यूपीए सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों से कम आज हैं. लेकिन देश के लोगों को पेट्रोल-डीजल कई गुना ज्यादा महंगी दरों पर मिल रहा है. जिससे लगातार महंगाई बढ़ रही है और आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है. इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार केंद्र की सरकार और उसकी नीतियां जिम्मेदार हैं.

स्पीक अप कैंपेन हुआ सोशल मीडिया पर ट्रेंड

सोशल मीडिया पर राजस्थान कांग्रेस ने यह कैंपेन सुबह 11 बजे शुरू किया. लेकिन डेढ़ से 2 घंटे के भीतर ही ट्वीटर पर यह कैंपेन टॉप-10 में शामिल हो गया. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस अभियान पर जुड़े. उसके बाद करीब 2 घंटे में ही नौंवे नंबर पर ट्रेंड करने लगा. इस दौरान ट्वीटर पर ही पीएम मोदी की मन की बात पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details