जयपुर. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजकीय शोक के चलते ऐन वक्त पर कांग्रेस ने अपना फीडबैक कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. कांग्रेस का फीडबैक कार्यक्रम 'संवाद' जयपुर का 8 सितंबर और 9 सितंबर को अजमेर संभाग का होगा.
देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन के चलते अब प्रदेश कांग्रेस में चल रहा फीडबैक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर घोषित 7 दिन के राजकीय शोक के कारण संभागवार फीडबैक कार्यक्रम 'संवाद' को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस कार्यक्रम को निरस्त नहीं किया गया है. अब जयपुर संभाग का फीडबैक 8 सितंबर को रखा गया है, जबकि 9 सितंबर को अजमेर संभाग का कार्यक्रम होगा.