जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को ईडी की ओर से लगातार 2 दिन से तलब किया जा रहा है. इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई राजस्थान के नेता सोमवार को गिरफ्तारी भी दे चुके हैं. वहीं मंगलवार को भी राजस्थान के नेताओं को दिल्ली में प्रवेश करने के साथ ही गिरफ्तार किया जा रहा (Govind Singh Dotasara detained by Police) है.
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में प्रवेश करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपना वीडियो जारी कर कहा कि देश में मोदी सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है. यही कारण है कि कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली में अपने ही कांग्रेस मुख्यालय में जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रवेश करने के साथ ही उन्हें वसंत कुंज थाना पुलिस ने हिरासत में लिया गया और उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर लाया गया है.