राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, केंद्र सरकार पर लगाया अघोषित आपातकाल का आरोप - दिल्ली पुलिस ने गोविंद सिंह डोटासरा को हिरासत में लिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है. जिसके बाद मामले में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे हैं और गिरफ्तारी भी दे चुके हैं. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली पहुंचे, जहां पुलिस ने उनको हिरासत में ले (Govind Singh Dotasara detained by Police) लिया.

Govind Singh Dotasara detained by Police
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Jun 14, 2022, 5:45 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को ईडी की ओर से लगातार 2 दिन से तलब किया जा रहा है. इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई राजस्थान के नेता सोमवार को गिरफ्तारी भी दे चुके हैं. वहीं मंगलवार को भी राजस्थान के नेताओं को दिल्ली में प्रवेश करने के साथ ही गिरफ्तार किया जा रहा (Govind Singh Dotasara detained by Police) है.

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में प्रवेश करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपना वीडियो जारी कर कहा कि देश में मोदी सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है. यही कारण है कि कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली में अपने ही कांग्रेस मुख्यालय में जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रवेश करने के साथ ही उन्हें वसंत कुंज थाना पुलिस ने हिरासत में लिया गया और उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर लाया गया है.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़े:दिल्ली दौरे पर आज सीएम अशोक गहलोत, सीडब्ल्यूसी बैठक में होंगे शामिल...इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना

डोटासरा ने कहा मोदी सरकार को 2024 में सत्ता से बेदखल करें:गोविंद सिंहडोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े हों और इस मोदी सरकार को साल 2024 में सत्ता से बेदखल करें. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा को भी दिल्ली में प्रदर्शन करने पर हिरासत में लिया गया था. वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जो एआईसीसी मुख्यालय तक पहुंचने में सफल रहे, इनमें समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, कांग्रेस के राजस्थान के सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज शामिल हैं. वहीं राजस्थान सेवा दल के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहले से ही आईसीसी मुख्यालय पर डटे हुए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details